दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (नॉर्दर्न रेंज) ने 22 साल से फरार एक आरोपी को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार किया है। आरोपी देवेंद्र मलिक (54) पर 2002 में दिल्ली के कंझावला थाने में एक नाबालिग बच्चे के अपहरण और फिरौती मांगने का मामला दर्ज था।
देवेंद्र मलिक ने अपने साथियों सुनील और नरेंद्र के साथ मिलकर फरवरी 2002 में दिल्ली के माजरी गांव के एक 15 वर्षीय बच्चे का अपहरण किया था। अपहरण के बाद उन्होंने परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। हालांकि, पैसे न मिलने के बाद बच्चे को सुरक्षित छोड़ दिया गया था।
अपहरण के बाद देवेंद्र मुंबई भाग गया और वहां ड्राइवर का काम करने लगा। बाद में उसने पंचकूला में बसकर एक रेस्तरां खोला। दिल्ली पुलिस की टीम ने लंबे समय तक जानकारी जुटाने और जमीनी स्तर पर काम करने के बाद मोहाली के सेक्टर-70 में एक रेस्तरां से उसे गिरफ्तार किया।
स्पेशल सेल ने बताया कि इस मामले में एक और आरोपी नरेंद्र की तलाश जारी है