
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है। एक ड्रग तस्करी मामले में वांछित और 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी बाजिद खान को गुजरात के मोरबी से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी यूपी के शाहजहांपुर का रहने वाला है और फरवरी 2025 में उसे अदालत ने भगोड़ा घोषित किया था।
21 मई 2023 को क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी इमरान खान उर्फ साहिल को 269 ग्राम मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया था, जिसने पूछताछ में बाजिद खान का नाम ड्रग सप्लायर के तौर पर उजागर किया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
मुखबिर से सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच की सेंट्रल रेंज की टीम ने तकनीकी और मैन्युअल तरीकों से जानकारी जुटाकर कई स्थानों पर छापेमारी की। आखिरकार 18 मई 2025 को आरोपी को गुजरात के मोरबी से दबोच लिया गया। आरोपी ड्राइवर है और पहली बार नशे की तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुआ है।