
उत्तर जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) ने जमीनी खुफिया सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक बूटलेगर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 64 कार्टन अवैध शराब जब्त की गई है, जो हरियाणा में सप्लाई के लिए लाई जा रही थी। आरोपी शराब की इस खेप को टोयोटा कोरोला एल्टिस कार में लेकर जा रहा था, जिसे बुराड़ी नाला रोड के पास पुलिस टीम ने पकड़ लिया।
दरअसल, ANC/North District की टीम को देर रात गुप्त सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध कार के जरिए शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसआई जगबीर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने बुराड़ी इलाके में जाल बिछाया और रात करीब 12:45 बजे कार को रोक लिया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें विभिन्न ब्रांड्स की 2,940 क्वार्टर बोतलें और 60 फुल बोतलें मिलीं, जिन पर “हरियाणा में बिक्री हेतु” लिखा था।
गिरफ्तार युवक की पहचान सादिक (20), निवासी शामली, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि उसे जॉनी नाम के एक व्यक्ति ने शराब की तस्करी के बदले अच्छी कमाई का लालच दिया था। सादिक हर महीने 15-20 बार ये खेप दिल्ली लाता था और इसके बदले में उसे ₹20,000/- मिलते थे। पकड़ी गई गाड़ी भी उसने एक पुरानी गाड़ियों की कंपनी से खरीदी थी।
पुलिस अब मुख्य सप्लायर की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है, जो फिलहाल फरार है। जांच जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस अवैध नेटवर्क के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जाएगा।
उत्तर जिला पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने अवैध शराब तस्करों की कमर तोड़ दी है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया है।