
क्राइम ब्रांच की साउदर्न रेंज टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 9 साल से फरार चल रही दो महिला चोरों को दबोच लिया। दोनों महिलाएं 2015 में जैतपुर थाने में दर्ज चोरी के एक मामले में वांछित थीं और अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर रखा था।
जानकारी के मुताबिक, 2014 में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर से 76 हजार रुपए चोरी हो गए हैं और उसकी एटीएम कार्ड से रकम निकाली गई है। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उसकी अपनी बहनें ही इस वारदात में शामिल हैं।
मामला अदालत में पहुंचा लेकिन दोनों आरोपी महिलाएं पेश नहीं हुईं। लंबे समय से फरार रहने के बाद, आखिरकार क्राइम ब्रांच की टीम ने महिला कांस्टेबल शोभा के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत दोनों को दिल्ली के साउथ ईस्ट इलाके से गिरफ्तार कर लिया। एक महिला मदनपुर खादर इलाके में निजी ठेके के जरिए एमटीएस की नौकरी कर रही थी जबकि दूसरी एक किराना दुकान में सेल्सगर्ल थी।
इंस्पेक्टर विजय पाल डहिया के नेतृत्व में टीम ने दोनों को धर दबोचा और अदालत में पेश किया। अब दोनों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।