पुलिस स्टेशन सुल्तान पुरी, बाहरी जिले की टीम ने 01 सक्रिय लुटेरे/चोर को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम जग्गा पुत्र करनैल सिंह निवासी ई-6/215 सुल्तान पुरी, दिल्ली, उम्र 44 वर्ष है, जो सुल्तान पुरी का BC भी है। उसके पास से 01 देशी पिस्टल और 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए। जो पिछले 17 अपराधिक मामलो में शामिल रहा है जिसमे हत्या, लूट, छिना-झपटी और अन्य मामले शामिल है।
बाहरी दिल्ली जिला के उपायुक्त ने कहा अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों पर नजर रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं और बीट पेट्रोलिंग व पिकेट कर्मियों को ड्यूटी करते हुए अधिक सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
निर्देशो का पालन करते हुए, दिनांक 30.06.2022 को थाना सुल्तान पुरी के बीट स्टाफ HC पवन व Ct आदेश अपनी बीट एरिया में पेट्रोलिंग के लिए मौजूद थे, शाम को जब वे जलेबी चौक के पास पहुंचे तो उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, ज