01/06/2023 उत्तराखण्ड की पहली धार्मिक फ़ीचर फ़िल्म, पहली बार रिलीज़ होगी


उत्तराखण्ड की अधिष्ठात्री जागृत देवी, जो उत्तराखण्ड के चार धामों की रक्षक देवी भी कहलाती है, जिनके  आशीर्वाद से पूरा क्षेत्र धन - धान्य से परिपूर्ण है, जो देवी भक्तों को पूरे दिन सुबह, दोपहर और शाम को अपने  तीन अलग - अलग रूप में दर्शन देती है, उस देवी  माता की महिमा का गुणगान करती  उत्तराखण्ड  की पहली धार्मिक फ़ीचर फ़िल्म,  पहली बार उत्तराखण्ड में रिलीज़ न होकर, सीधे गाजियाबाद इंदिरापुरम के जयपुरिया मॉल के RR सिनेमा में  जय माँ धारी देवी" 2 जून, 2023,  को प्रदर्शित हो रही है...!


 
26/05/2023 दर्शकों क रोंगटे खड़ी कर देने वाली दास्तां है ! 'औहाम'

छोटी हो या बड़ी, मुसीबत कभी बताकर नहीं आती. एक ख़ुशहाल परिवार के लिए इससे बड़ी मुसीबत और क्या हो सकती है कि उसके घर का एक सदस्य अचानक से एक‌‌ दिन लापता हो जाए और किसी को फिर उसका कोई अता-पता ना चले? इसी हृदयविदारक कहानी को बड़े ही मार्मिक अंदाज़ में और रहस्य व  रोमांच के साथ डायरेक्टर अंकित हंस ने पेश किया है. यह एक ऐसी रोंगटे खड़ी कर देने वाली दास्तां है, जिसे किसी दर्शकों के लिए भुलाना इतना आसान नहीं होगा.

शिवा (हृदय सिंह) और रिया (दिव्या मलिक) अपनी एक बेटी (जनेशा सूरी) के साथ साधारण मगर ख़ुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे होते हैं कि एक दिन अचानक से रिया अपने घर से गायब हो जाती है. संदिग्ध परिस्थितियों में उसके गायब होने‌‌ की इस वारदात से शिवा टूट सा जाता है और रिया को दोबारा पाने‌ की कोशिशों में जी जान से जुट जाता है. लेकिन उसकी तमाम कोशिशें नाकाम‌ साबित होती हैं और

 
24/05/2023 निर्देशक विनोद तिवारी की 'द बागेश्वर सरकार' बनाने की घोषणा

इन दिनों बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ। जहाँ कहीं भी उनका दरबार लग रहा है लाखों की संख्या में लोग उनका प्रवचन सुनने पहुंच रहे हैं। कई लोग उन्हें चमत्कारी व दिव्य पुरुष मान रहे हैं तो कुछ उनके ज्ञान पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। इस समय ये बाबा हिंदुत्व का सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरे हैं और सनातन धर्म की रक्षा के लिए हिंदुओं को सचेत कर रहे हैं। इनके मार्गदर्शन से प्रभावित होकर धर्मांतरित हो चुके कई लोगों ने हिन्दू धर्म में पुनः वापसी भी की है।
 
22/05/2023 अलैंगिकता पर बेस्ड फ़िल्म "सुपर वुमन" में रोहित राज मीरा चोपड़ा, पूनम ढिल्लों के साथ आएंगे नज़र

बॉलीवुड में इन दिनों ऐसे विषयों पर फिल्में भी बनाने की हिम्मत की जा रही है जो अनछुए रहे हैं। अलैंगिकता भी एक ऐसा ही नाजुक और रोचक विषय है, जिस पर नाममात्र को ही सिनेमा बना है। अब ऐसे विषय पर बन रही फिल्म "सुपर वुमन" में अभिनेता रोहित राज एक अलग किस्म की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। गोल्डन रेशियो फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फ़िल्म की शूटिंग उन्होंने हाल ही में पूरी की है, जो रोहित राज की दूसरी फीचर फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन पुरस्कार विजेता निर्देशक ज़ैगम इमाम ने किया है। इस फ़िल्म में मीरा चोपड़ा, तिग्मांशु धूलिया, पूनम ढिल्लों, सानंद वर्मा महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इस सिनेमा की कहानी एसेक्सुअलिटी के विषय के इर्द-गिर्द घूमती है।

 
18/05/2023 डीडी पंजाबी चैनल पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम 'गायक पंजाब दे' मचाएगा धमाल।

नई दिल्ली: देश भर में आज भी दूरदर्शन भारत के अधिकांश घरों में देखा जाता है क्योंकि दूरदर्शन ग्रामीण व शहरी इलाकों में और उन इलाकों में भी देखा जाता है जहाँ एंटरटेनमेंट का कोई अन्य साधन नहीं है। दूरदर्शन प्रचार व प्रसार के लिए सबसे बड़ा प्लेटफार्म है और सबसे बड़ी बात ये है कि ये चैनल बिलकुल फ्री देखा जाता है जिसका कोई भी चार्ज नही देना पड़ता। 
 
18/05/2023 फिल्म निर्माता राहुल मित्रा वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में निभा रहे हैं राजनेता की भूमिका

जियो स्टूडियो की मेगा वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' ओटीटी दिग्गज जियो सिनेमा पर बड़ी रिलीज के लिए तैयार है। रणदीप हुड्डा की मुख्य भूमिका वाली यह पुलिस ड्रामा इंस्पेक्टर अविनाश मिश्रा की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस के एक पूर्व विशेष कार्य बल अधिकारी हैं और 1990 के दशक में उत्तर प्रदेश में अपराध पर अंकुश लगाने के साथ माफिया के बढ़ते दबदबे और अवैध हथियारों के कारोबार पर नकेल कसने के लिए अपनी टीम के साथ जूझ रहे थे। जाने-माने लेखक-निर्देशक नीरज पाठक द्वारा निर्देशित, जिन्होंने जियो स्टूडियोज के लिए शो का निर्माण भी किया है, इस शो में शानदार प्रदर्शन के लिए अनूठे कलाकारों को शामिल किया है, जिसमें पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता-अभिनेता राहुल मित्रा भी कैमियो करते नपजर आएंगे। वह इस वेब सीरीज में एक राजनेता की भूमिका निभा रहे हैं। उत्तर प्रदेश र

 
15/05/2023 फ़िल्म “आज़म' के प्रमोशन के लिए राजधानी दिल्ली पहुँचे ज़िम्मी शेरगिल और अभिमन्यु सिंह

नई दिल्ली । फ़िल्म आज़म ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही सुर्ख़ियों हैं मुंबई के अंडरवर्ल्ड की एक रात की कहानी आज़म के ट्रेलर को यूट्यूब पर दो मिलियन से अधिक लोगो ने देखा हैं जबकि अन्य सोशल मीडिया पर फ़िल्म के टेलर को यूज़र्स बहुत पसंद कर रहे हैं । फ़िल्म के प्रमोशन के लिए अभिनेता ज़िमी शेरगिल और अभिमन्यु सिंह  राजधानी दिल्ली  पहुँचे । क़नाट प्लेस में स्थित फ़ुड जवाइंट निरुला में स्थानीय लोगों के बीच में भी फ़िल्म का प्रमोशन किया ।  ज़िमी शेरगिल और अभिमन्यु सिंह ने लोकल फ़ूड को एंजॉय करने के साथ ही फ़ैन्स के साथ सेल्फ़ी और फ़ोटोज़ भी लिया । 

 
12/05/2023 नई‌ दिल्ली के पीवीआर प्लाज़ा में लॉन्च किया गया बहुप्रतीक्षित‌ फ़िल्म 'द क्रिएटर - सृजनहार' का ट्रेलर



 
10/05/2023 श्रीनिवास बेलमकोंडा और नुसरत भरुचा आगामी एक्शन से भरपूर फिल्म 'छत्रपति' के प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे

एसएस राजामौली की तेलुगु ब्लॉकबस्टर का आधिकारिक हिंदी रीमेक 12 मई 2023 को पूरे भारत में रिलीज के लिए तैयार है, इसलिए 'छत्रपति' का बुखार अपने चरम पर है। पेन स्टूडियोज के डॉ. जयंतीलाल गाडा द्वारा निर्मित, 'का ट्रेलर छत्रपति' दर्शकों को हाई ऑक्टेन एक्शन और स्टोर में मनोरंजन की भारी खुराक की झलक देता है! फिल्म के प्रचार के लिए इंदौर, पटना और लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों का दौरा करने के बाद, इस एक्शन से भरपूर फिल्म का क्रेज फैलाने के लिए मुख्य अभिनेता श्रीनिवास बेलमकोंडा और नुसरत भरुचा अब दिल्ली पहुंचे हैं।

 
10/05/2023 आदिपुरुष' का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज, एपिक ब्लॉकबस्टर की झलक के लिए फैन्स के बीच दिखी जबरदस्त दीवनगी

प्रभास औऱ कृति सेनन स्टारर साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर आखिरकार सामने आ चुका है। ये ट्रेलर देख न सिर्फ फैन्स खुशी से झूम उठे हैं बल्कि अब उन्हें फिल्म की रिलीज का भी ब्रेसब्री से इंतजार है। फिल्म वैश्विक स्तर पर 16 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म में सैफ अली खान, सनी सिंह, देवदत्त नागे भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया हैं, जिन्हें बेस्ट पॉपुलर फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला हैं। वहीं फिल्म को विपुल भूषण कुमार द्वारा निर्मित किया गया हैं।

 
07/05/2023 अभिनेता विद्युत जामवाल ने अपनी फिल्म 'आईबी 71' का दिल्ली में किया प्रमोशन

नई दिल्ली l हाल ही में अभिनेता विद्युत जामवाल ने अपनी आनेवाली फिल्म 'आईबी 71' के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। प्रमोशनल कार्यक्रम यहां के इंपीरियल होटल में आयोजित किया गया था। 'आईबी 71' संकल्प रेड्डी द्वारा निर्देशित एक एक्शन थ्रिलर स्पाई फिल्म है। इसमें विद्युत जामवाल लीड भूमिका में हैं। विद्युत इसमें वायु सेना अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जो पाकिस्तान और चीन द्वारा भारत पर हमले को रोकने के लिए हवाई क्षेत्र को अवरुद्ध करने की योजना बनाता है। एक निर्माता के रूप में 'आईबी 71' विद्युत जामवाल की पहली फिल्म है। यह फिल्म 12 मई को रिलीज होगी।
 
04/05/2023 निर्माता भूषण कुमार और डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से की मुलाकात

ओम राउत निर्देशित आदिपुरुष दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वास्तव में अभी तक जितने भी किरदारों के पोस्टर रिलीज़ किये गए हैं उन पोस्टर पर प्रसंशकों ने खूब प्यार बरसाया है,और जैसे-जैसे फिल्म रिलीज के करीब आ रही है लोगों के बीच फिल्म की कहानी को लेकर उत्सुकता बढती जा रही है। हाल ही में, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने भी इस भव्य फिल्म की खूब प्रशंसा की। आदिपुरुष ट्रेलर दिखाने के सिलसिले में निर्माता भूषण कुमार डायलॉग राइटर और गीतकार मनोज मुंतशिर के साथ मध्य प्रदेश के सम्मानित दिग्गजों से मुलाकात की। 


 
03/05/2023 ट्रेजी इनोवेशंस ने 15वीं वर्षगांठ नया वर्टिकल "TrzyX" लॉन्च किया

 
02/05/2023 निर्माता योगेश वर्मा और गौरी प्रधान ने दिल्ली में अपनी आनेवाली फिल्म 'ए विंटर टेल एट शिमला' का प्रमोशन किया

निर्देशक और निर्माता योगेश वर्मा ने दिल्ली के पीवीआर प्लाजा में आयोजित कार्यक्रम में अपने निर्देशन वाली 'ए विंटर टेल एट शिमला' का फिल्म पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च किया, जिसमें शानदार अभिनेताओं- गौरी प्रधान और इंद्रनील सेनगुप्ता, दीपराज राणा, रितुराज सिंह, निहारिका चौकसे, अंगद ओहरी, इशिता शाह की दिलचस्प कलाकारों की टुकड़ी शामिल थी। इस फिल्म के जरिये करमवीर चौधरी, मनु मलिक, राम अवाना, डॉ. एसके त्यागी, ध्रुव चुघ, दीपक अधर, निकिता चोपड़ा भी डेब्यू कर रही हैं। फिल्म 12 मार्च, 2023 को रिलीज होगी।
 
01/05/2023 दिल्ली में लॉन्च हुआ फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' का ट्रेलर

नई दिल्ली l कमल चंद्रा निर्देशित और दिनेश गौतम लिखित अभिनेता इमरान जाहिद अभिनीत बिहार के आईएएस अधिकारी गोविंद जायसवाल के जीवन पर आधारित फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म अपने नायक, बिहार के एक सरल और भोले गांव के लड़के की कहानी के माध्यम से जीवन में सफलता और असफलता की गति की पड़ताल करती है, जो अंततः आईएएस की परीक्षा में टॉप करता है। शाइनिंग सन स्टूडियोज के बैनर तले विनय भारद्वाज और संजय मावर द्वारा निर्मित 'अब दिल्ली दूर नहीं' 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
 
25/04/2023 मिथुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन ने अपनी फिल्म 'बैड बॉय' का दिल्ली में किया प्रमोशन

नई दिल्ली । नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन स्टारर फिल्म 'बैड बॉय' ने अपने ट्रेलर आने के बाद से ही जबरदस्त तारीफ और सराहना बटोरी थी। फिल्म के ट्रेलर में दिखाई देने वाली शानदार स्टारकास्ट और आकर्षक कहानी के कारण दर्शक इस रोमांटिक ड्रामा को देखने के लिए बेहद उत्सुक थे। साजिद कुरैशी और अंजुम कुरैशी द्वारा निर्मित यह फिल्म इसी शुक्रवार, यानी 28 अप्रैल को रिलीज होगी।
फिल्म के प्रमोशन को लेकर फिल्म निर्माताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। हैदराबाद, कोलकाता, वाराणसी, पटना और इंदौर के बाद नमाशी चक्रवर्ती और अमरीन अपनी फिल्म फिल्म की रिलीज की तारीख के नजदीक आने पर दिल्ली पहुंचे। दोनों ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया मित्रों के साथ बातचीत की, जबकि 25 अप्रैल वे अपने प्रशंसकों के साथ एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
 
19/04/2023 फिल्म 'PS2' की स्टारकास्ट ने दिल्ली में किया प्रमोशन

मणिरत्नम के ड्रीम प्रोजेक्ट 'PS2' की दूसरी किस्त देखने के लिए लोगों का उत्साह चरम पर है, क्योंकि फिल्म अपनी रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में बॉलीवुड के कुछ सुपरस्टार शामिल हैं जिनमें ऐश्वर्या राय बच्चन, त्रिशा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, चियान विक्रम, शोभिता धूलिपाला, कार्थी और जयम रवि शामिल हैं। दर्शकों की जिज्ञासा को और ऊपर ले जाने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने इस महान कृति का तेजी से प्रचार भी शुरू कर दिया है। और, जब देशभर में दर्शकों के दिलों तक पहुंचने की बात हो तो भला कोई प्रमोशन में कोई कमी कैसे छोड़ सकता है!
 
18/04/2023 लिट फेस्ट में राहुल मित्रा ने कहा, 'महिला सिनेमा को पुरुषों की इस टकटकी वाले दायरे और नजरिये से बाहर निकलना होगा

नई दिल्ली : लेखकों डॉ. हर्षाली सिंह और मोना वर्मा के साहित्यिक प्रयास हाउस ऑफ हार्मनी ने रविवार को राजधानी दिल्ली में अपने पहले संस्करण 'स्प्रिंग फेस्ट 2023' का समापन किया। इस मौके पर जाने-माने फिल्म निर्माता-अभिनेता और ब्रांडिंग विशेषज्ञ राहुल मित्रा ने भारतीय सिनेमा के दिलचस्प उपाख्यानों और तथ्यों का हवाला देते हुए फिल्मों में महिलाओं की स्थिति पर चर्चा की। राहुल मित्रा की 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' ट्रायोलॉजी ने महिला पात्रों के मजबूत चित्रण के साथ ही एनआरआई केंद्रित फिल्मों से भारतीय सिनेमा के संदर्भ को भारतीय हृदयभूमि में बदल दिया। उनकी दूसरी फिल्म कंगना रनौत स्टारर 'रिवॉल्वर रानी' में भी मुख्य महिला चरित्र को सिर्फ शरारती, बेशर्म यौन और जटिल के रूप में देखा गया, कुछ ऐसा जो पहले पुरुषों का डोमेन था। उत्साही और संवादात्मक दर्शकों के भरेपूरे सदन में राहु

 
14/04/2023 दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में फिल्म 'चेंगिज' का संगीत और ट्रेलर हुआ लॉन्च

नई दिल्ली । हाल ही में आनेवाली फिल्म 'चेंगिज' का ट्रेलर और संगीत लॉन्च का कार्यक्रम दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित पीवीआर प्लाजा में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के दौरान एक मनोरंजक कथानक और एड्रेनालाईन पंपिंग एक्शन दृश्यों के साथ अंडरवर्ल्ड के विस्तार की खोज करने वाली इस फिल्म के मनोरंजक ट्रेलर के साथ नेटिज़न्स को न केवल प्रभावित किया, बल्कि सुपरस्टार जीत के एक नए अवतार को भी सामने लाया।
ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अपनी खुशी साझा करते हुए बांग्ला फिल्मों के सुपरस्टार जीत ने कहा, 'दिल्ली से इतना प्यार और गर्म जोशी मिलना बहुत ही शानदार अहसास है। मैं फिल्म के ट्रेलर को सकारात्मक प्रतिक्रिया देने के लिए शुक्रगुजार हूं और अब इस फिल्म को परदे पर देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।' बता दें कि दर्शकों की प्रतिक्रिया 21 अप्रैल को फिल्म के रिलीज होने पर ही मिलेगी। सुपरस्ट

 
09/04/2023 दर्शकों को रोमांचित करने का दम रखती है - ए विंटर टेल एट शिमला

खबर है, 12 मई को देश विदेश में एक साथ रिलीज़ होने वाली फिल्म ए विंटर टेल एट शिमला में गौरी प्रधान हॉरर मूवी 1920 में अपनी कुछ ख़ास पहचान बना चुके एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का टाइटल ही इस फिल्म को कुछ अलग कैटेगरी में शामिल करती है। यंग डॉयरेक्टर योगेश वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म रोमांटिक ड्रामा है। पिछले दिनों एक इवेंट में शामिल हुए फिल्म के कलाकारों से रूबरू होने का मौका मिला।
 
07/04/2023 छीपकली में पहली बार टोटली डिफरेंट रोल में यशपाल शर्मा

राजधानी दिल्ली में अपनी नई फिल्म छिपकली के बारे में मीडिया से फिल्म की लीड एक्ट्रेस तनिष्ठा विस्वास और  फिल्म के डॉयरेक्टर कौशिककर रूबरू हुए। नई दिल्ली के पीवीआर प्लाजा, कनॉट प्लेस में आयोजित इस कांफ्रेंस में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए  तनिष्ठा विस्वास ने बताया, “इस फिल्म में मैं यशपाल सर के साथ काम करके खुद को धन्य महसूस कर रही हूं मेरी नजर में यशपाल जी बेहद मंझे हुए अभिनेता है , जिनसे मुझे इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बहुत कुछ सीखने का मौका मिला, मैने भी अपनी और से पूरी कोशिश करी कि स्क्रीन पर मैं एक्ट्रेस तनिष्ठा विश्वास नही अपने किरदार में ढली हुई नजर आऊं। तनिष्ठा ने आगे बताया कि यह भी इतफाक ही रहा जिस घर में हमने फिल्म के लिए वर्कशॉप की उसी घर में ही हमने फिल्म की 25 दिनो तक शूटिंग की जिससे हम सभी कलाकार अपने अपने किरदार को और अधिक जीवंत निभाने में स

 
06/04/2023 आदिपुरुष के निर्माताओं ने हनुमान जन्मोत्सव पर श्री बजरंग बली के पोस्टर का किया अनावरण


 
02/04/2023 मैट्रिक्स फाइट नाइट में भारी भीड़ ने दिखाया अनूठा जुनून

नई दिल्ली । मैट्रिक्स फाइट नाइट (एमएफएन) फाइट के प्रशंसकों के लिए साल की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित रात आखिरकार आ गई। 11वां संस्करण पहले से कहीं ज्यादा बड़ा और बेहतर साबित हुआ। बड़ी रात से ठीक पहले आयशा श्रॉफ, कृष्णा श्रॉफ और कोच एलन फेनंडेस ने एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी व्यापक जानकारी दी। एमएफएन के बारे में आयशा श्रॉफ ने कहा, 'हमने चौबीसों घंटे काम किया और आखिरकार इसका बड़ा और बेहतर 11वां संस्करण तालकटोरा स्टेडियम में कामयाबी के साथ संपन्न हो गया। शाम छह बजे से शुरू हुए मुकाबलों को लाखों लोगों ने लाइव देखकर भरपूर आनंद लिया।' वहीं, कृष्णा श्रॉफ कहती हैं, 'इसकी स्थापना के बाद से ही हमारी एमएफएन फाइट नाइट्स का क्रेज और बढ़ गया है। मेरा मानना ​​है कि हमने एक बार फिर खुद को पीछे छोड़ दिया है और हमें आपके लिए रोमांचक मनोरंजन की रात पेश करने पर बेहद गर्व की अनुभ

 
02/04/2023 दिल्ली के द्वारका मैं वकील की गोली मारकर हत्या, दोनों आरोपियों की पहचान, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली । दिल्ली के द्वारका में शनिवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह चलते यातायात के बीच कार सवाल वकील की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पालम की ओर भाग गए। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि आपसी रंजिश की वजह से वकील को गोली मारी गई है। हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के जरिए हमलावरों की पहचान करने में जुटी है।

पुलिस के अनुसार, गोल्डन हाइट्स सोसाइटी, सेक्टर-12 द्वारका निवासी वीरेंद्र कुमार (53) अर्टिगा कार से घर की ओर जा रहे थे। द्वारका सेक्टर-एक की लालबत्ती के पास बाइक पर आए दो हमलावरों ने फिल्मी स्टाइल में ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। वीरेंद्र को दो गोली लगी। कॉलसेंटर कर्मी हरप्रीत ने उन्हें पास के मणिपाल अस्पताल में पहुंचाया।

 
30/03/2023 रामनवमी के शुभ अवसर पर लॉन्च हुआ आदिपुरुष का भव्य पोस्टर


रोशनी की जगमगाहट और मंत्रों की गूंज के साथ, 'आदिपुरुष' के निर्माताओं ने रामनवमी के शुभ अवसर पर फिल्म का शानदार पोस्टर जारी किया। पोस्टर में राघव के रूप में प्रभास, जानकी के रूप में कृति सैनन, शेष के रूप में सनी सिंह और बजरंग के रूप में देवदत्त नागे जो इस पोस्टर उन्हें प्रणाम करते हुए नज़र आ रहे हैं । यह फिल्म प्रभु श्री राम के गुणों को दर्शाती है और धर्म, साहस और बलिदान पर जोर देती है जो इस पोस्टर में बखूबी दिखाया गया है।

 
28/03/2023 निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक ओम राउत फिल्म आदिपुरुष के लिए आशीर्वाद लेने पहुंचे माता वैष्णव देवी के दरबार

नवरात्री के पावन अवसर पर फिल्म निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक ओम राउत फिल्म आदिपुरुष के  प्रमोशनल कैम्पेन की शुरुआत करने से पहले पहुंचे माता वैष्णव देवी का आशीर्वाद लेने। फिल्म आदिपुरुष का  प्रमोशनल कैम्पेन  ३० मार्च यानि की रामनवमी के अवसर पर शुरू किया जायेगा। यह मैग्नम ओपस फिल्म साल २०२३ की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है जो १६ जून को वर्ल्डवाइड रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इस फिल्म की कहानी   मुख्य रूप से प्रभु श्री राम  के इर्द-गिर्द घूमती है और बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाती है।

 
24/03/2023 पहली फिल्म 'ऑपरेशन मेफेयर' में अंजलि शर्मा ने मचा दी धूम

लयुवा और करिश्माई अभिनेत्री अंजलि शर्मा बैक-टू-बैक फिल्मों के साथ बॉलीवुड में अपनी महत्वपूर्ण छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं। अंजलि की पहली फिल्म 'ऑपरेशन मेफेयर' 24 मार्च को रिलीज हुई है। यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म होगी, जो लंदन में एक रहस्यमय सीरियल किलर के मामले पर आधारित है। इस फिल्म में अंजलि शर्मा के साथ जिमी शेरगिल, अंकुर भाटिया और वेदिका दत्त मुख्य किरदार में हैं। फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सरकार ने किया है।
इधर, अंजलि अपनी पहली फिल्म की रिलीज से पहले ही एक और बॉलीवुड असाइनमेंट साइन करने के कारण चर्चा में हैं, जो सिनेमाघरों में औपचारिक रिलीज के लिए तैयार है। रूपेश पॉल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अंजजि की जोड़ी राजपाल यादव के साथ है। इस फिल्म को नैनीताल के हिमालयी रिसॉर्ट शहर में शूट किया गया था। राजपाल यादव ने इसमे एंथोनी का किरदार निभाया है, जो एक द

 
24/03/2023 रोंगटे खडा करता दमदार थ्रिलर :- जॉन विक, चैप्टर 4

नई दिल्ली । हॉलीवुड एक्शन, थ्रिलर फिल्मों के शौकीनों के लिए इस सप्ताह ऐसी फिल्म रिलीज हुई है जिसका उन्हें लम्बे अरसे से बेसब्री के साथ इंतजार था, जॉन विक सीरीज की पिछली तीनो फिल्मों ने टिकट खिड़की पर जबर्दस्त कमाई की और समीक्षको की भी वाह वाह जमकर बटोरी। ऐसे में सीरीज की अब जब आखिरी फिल्म यानी चेप्टर 4 को मेकर लायंस गेट और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी पी वी आर कंपनी ने शुक्रवार को रिलीज किया तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को पहले ही दिन टिकट खिड़की पर जबर्दस्त रिस्पॉस भी मिला।
 
23/03/2023 आशुतोष राणा और राजकुमार राव ने राष्ट्रीय राजधानी में किया फिल्म 'भीड़' का प्रमोशन

नई दिल्ली । हाल ही में अभिनेता आशुतोष राणा और राजकुमार राव अपनी आने वाली फिल्म 'भीड़' के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे थे। यह फिल्म भारत में 2020 में आई कोविड महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन के दौरान अनुभव सिन्हा द्वारा लिखित और निर्देशित और निर्मित है। फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट में शूट किया गया है। 
नई दिल्ली के इंपीरियल होटल में आयोजित प्रमोशनल कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए आशुतोष राणा ने फिल्म को बिना रंगों के रिलीज करने के बारे में बताया कि 'कोरोना के दौरान मानवता को बहुत नुकसान हुआ। यह हम सभी के लिए एक त्रासदी थी और यह कभी रंगीन नहीं हो सकती। 'भीड़' में हम उस दर्द और दुखद अनुभवों को दिखाने की कोशिश कर रहे हैं जिसका लोगों ने सामना किया इसलिए हमने इसे ब्लैक एंड व्हाइट रखा।'
 
16/03/2023 बड़े पर्दे पर जल्द आएगी महाठग सुकेश चंद्रशेखर की कहानी

महाठग सुकेश चंद्रशेखर और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच चल रहे नाटक ने न केवल आमजन, बल्कि फिल्म निर्माताओं का भी ध्यान अपनी ओर खींचा है। मायानगरी में नई चर्चा यह है कि फिल्म निर्माता आनंद कुमार अब सुकेश के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। दिल्ली की तिहाड़ जेल के एएसपी जेलर दीपक शर्मा भी कहते हैं कि सुकेश की कहानी में लोगों की बड़ी दिलचस्पी है, क्योंकि यह बहुत ही रोचक और रोमांचक है। और, आनंद जी ने इसका काल्पनिक लेखा—जोखा बनाने की योजना बनाई है। इस बात की तस्दीक इस बात से भी होती है कि पिछले दिनों आनंद कुमार न केवल राजधानी दिल्ली आए थे, तिहाड़ के जेलर एएसपी दीपक शर्मा के साथ सुकेश के बारे में जानकारी के लिए बैठक भी की थी। इतना ही नहीं, दीपक शर्मा ने इस बैठक को लेकर सोशल मीडिया पर फिल्म निर्माता आनंद कुमार के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की जिससे सुकेश चंद्

 
15/03/2023 अभिनय की बारिकी,अतिशुक्ष्म कहानी व फ़ॉलोसॉफिकल थ्रिल से भरी है छिपकली


नई दिल्ली । इन दिनों यशपाल शर्मा के अभिनय की खूब तारीफ हो रही है। हाल ही में   बेहतरीन अभिनय के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। इस साल यशपाल शर्मा छिपकली लेकर आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले इस फिल्म का टीजर जारी हुआ था, जिसमें अभिनेता का दमदार लुक देखने को मिला था,तब से फैंस इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। अब मेकर्स ने छिपकली का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। मंगलवार को दिल्ली स्थित एनएसडी में फ़िल्म छिपकली का ट्रेलर रिलीज किया गया। मौके पर अभिनेता यशपाल शर्मा,योगेश भारद्वाज, अभिनेत्री तनिष्ठा बिस्वास,निर्देशक कौशिक कर,निर्माता मीमो व सर्वेश कश्यप प्रेजेंटर स्वर्णदीप विश्वकर्मा मौजूद रहें।

 
07/03/2023 इम्वा ने बिखेरे होली पर बसंत के रंग।

 
19/02/2023 अन्नू कपूर ने अपनी फिल्म 'मैं दीनदयाल हूं' के लिए दिल्ली में आर एस एस के इंद्रेश कुमार जी से आशीर्वाद लिया

नई दिल्ली । अभिनेता अन्नू कपूर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता श्री इंद्रेश कुमार का जन्मदिन मनाने दिल्ली आए और अपनी बनने जा रही फिल्म 'मैं दीनदयाल हूं' के लिए उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर केक कटिंग समारोह का आयोजन भी किया गया। इसी दिन फ़िल्म के निर्देशक पवन नागपाल का जन्मदिन भी था। इसलिए एक साथ तीन केक काटा गया।  
अन्नू कपूर फिल्म 'मैं दीनदयाल हूं' में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। हालांकि, बॉलीवुड के इस दिग्गज अभिनेता ने पर्दे पर कई प्रभावी भूमिकाएं निभाई हैं और एक अनूठे अभिनेता के रूप में खुद को साबित कर दिखाया है। 'डर', 'विक्की डोनर', 'एतराज' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अन्नू कपूर ने अपनी प्रतिभा से हजारों अभिनेताओं को प्रेरित किया है।
 
21/12/2022 विश्व की 120 जानी मानी के हस्तियों के साथ वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल का समापन

मुंबई, लेखक, निर्देशक, अभिनेता, निर्माता और गायक फरहान अख्तर और उनके लाइव बैंड के संगीत का जादू वेदांता उदयपुर वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के अंतिम दिन दर्शकों के दिल और दिमाग पर छा गया। उन्होंने अपने डायलोग के साथ अपनी प्रस्तुती की शुरूआत की। रॉक आन फिल्म के सिंनबाद सेलर ए तरकीबें दिल जैसे धडके धडकने शोला जैसे भडके भडकने दो गीतों की रॉक ऑन प्रस्तुती ने गांधी मैदान में मौजूद संगीत प्रेमियों का दिल धडका दिया। फरहान ने मै ऐसा क्यू हू मैं ऐसा क्यूं हूं गाउंगा जिंदगी भरए सोचा है तो सोचो अभी को अपने बैंड के साथ धमाकेदार अंदाज में पेश किया तो दर्शक झूमतें गाते हाथ हिला कर उनका साथ देते नजर आए। फरहान ने आहिस्ता आहिस्ता अब होगा तन्हाए जिंदगी ना मिलेगी दोबारा ए दिल चाहता है जैसे अपने प्रसिद्ध गीतों से सभी को लुभा दिया।

 
22/11/2022 सुपर फास्ट का हो आविष्कार- हरी राम यादव






 
03/11/2022 मशहूर गीतकार संतोष आनंद ने गाया अरमान तिरंगा है, झूमे लोग

बॉलीवुड के मशहूर कवि और गीतकार संतोष आनंद ने नवजोश इंडिया फाउंडेशन के कार्यक्रम अरमान तिरंगा है को अपनी प्रस्तुति से यादगार बना दिया। तालियों की गड़गड़ाहट फरमाइश और शोर के बीच कालजई गीतकार संतोष आनंद ने जब मेरी जान तिरंगा है अरमान तिरंगा है गीत गुनगुनाया तो पूरी महफिल झूम उठी और गांधी दर्शन राजघाट स्थित पूरा सत्याग्रह मंडप भारत माता के जयकारों से गूंज उठा। एक बार फिर संतोष आनंद अपने उसी पुराने अंदाज में गीत गुनगुना कर लोगों के दिलों पर छा गए। संतोष आनंद के गीत अरमान तिरंगा है पर दिल्ली पुलिस की शान में आयोजित इस संगीतमय कार्यक्रम व कवि सम्मेलन में सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में देर ना हो जाए और एक मुलाकात जरुरी है सनम जैसे सुपरहिट गाने बॉलीवुड को देने वाले साबरी ब्रदर्स से अमीन साबरी और शब्बीर साबरी ने अपनी देशभक्ति प्रस्तुत

 
29/09/2022 राम की जन्मभूमि अयोध्या में किया जाएगा, मच अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का ग्रैंड पोस्टर और टीजर लॉन्च

आइकोनिक फिल्म तान्हाजी: द अनसंग हीरो की सफलता के बाद दर्शक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक ओम राउत की अलगी फिल्म के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं जोकि आदिपुरुष है। इस फिल्म की शानदार कास्ट की वजह से भी लोगों की इस फिल्म में खूब दिलचस्पी है। इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह नजर आएंगे और डायरेक्टर ओम राउत की इस फिल्म ने शुरुआत से ही सभी का ध्यान खींचा है। ऐसे में अब एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फिल्म के बहुप्रतीक्षित टीजर और पोस्टर से 2 अक्टूबर को भगवान राम की पवित्र भूमि, अयोध्या, उत्तर प्रदेश में सरयू नदी के तट पर पर्दा उठाया जाएगा। इस ग्रैंड इवेंट में निर्देशक ओम राउत और निर्माता भूषण कुमार के साथ सुपरस

 
29/09/2022 राम जन्म से सुबाहू वध की लीला का मंचन

नई दिल्ली:देश,विदेश में लोकप्रिय लव कुश रामलीला कमेटी के मंच पर लीला मंचन से पूर्व विशेष अतिथि केंद्रीय राज्य कानून और न्याय मंत्री सत्य पाल सिंह बघेल के साथ  लव कुश के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार और लीला के पदाधिकारियो ने प्रभु  राम की पूजा अर्चना  की। आज लीला मंचन शुरु होने के थोड़ी देर बाद ही लीला ग्राउंड राम भक्तो से भर गया।
 
29/09/2022 राजधानी दिल्ली में फिल्म 'आई एम गोना टेल गॉड एवरीथिंग' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे, मुख्य अतिथि भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह

संजय दत्त द्वारा प्रस्तुत और गुजरात में जन्मे, अमेरिका में पले-बढ़े जय पटेल की हॉलीवुड शॉर्ट फिल्म 'आई एम गोना टेल गॉड एवरीथिंग' सारी दुनिया मे चर्चा में है। फ़िल्म के सह निर्माता अभिषेक दुधैया हैं जिन्होंने अजय देवगन के साथ फ़िल्म भुज का निर्माण और निर्देशन किया था। दिल दहला देने वाली इस रीयलिस्टिक फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग राजधानी दिल्ली में हुई, जहां चीफ गेस्ट के रूप में मुम्बई के पूर्व पुलिस कमिश्नर और भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह उपस्थित रहे। सत्यपाल सिंह के अलावा यहां काफी गेस्ट्स आए जिन्हें निर्माता जय पटेल और अभिषेक दुधैया ने शॉल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

 
27/09/2022 रिलीज़ होते ही पॉपुलर हो गया, कृष्णा सैनानी का म्युज़िक वीडियो "यकीन"

मुंबई : सिंगर मिसेज कृष्णा सैनानी का एक खूबसूरत म्युज़िक वीडियो "यकीन" केएस फिल्म्स इंडिया के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज होते ही पॉपुलर हो रहा है। इस सॉंग का कॉन्सेप्ट भरत  सुनंदा और दीप्ति बनसोडे का है। गीत को काफी व्यूज मिल रहे हैं और इसका आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सिंगर मिसेज कृष्णा सैनानी के इस एल्बम में रैपर मिस्टर जे एंड एसबीके हैं। इस शानदार गीत के बोल एसबीके और मिस्टर जे ने लिखे हैं, संगीत दिया है मिन्हास बीट ने। ट्यून अप स्टूडियो ठाणे में इसकी रिकॉर्डिंग की गई। प्रोग्रामिंग मिन्हास, एसबीके, मिस्टर जे ने किया है। अलबम की प्रोड्यूसर मिसेज कृष्णा सैनानी और भरत सुनंदा हैं इन एसोसिएशन विथ त्रिशूल फ़िल्म कम्पनी एंड कंटेंट प्रोवाइडर। को

 
27/09/2022 रिलीज़ हुआ फिल्म

फिल्म फायनान्स के कारोबार में लंबे समय से सक्रिय रहे आनंद शुक्ला ने अब फिल्म निर्माण के क्षेत्र में आगमन करते हुये फ़िल्म "लाईफ ईज गुड" का निर्माण किया है। यह महज फिल्म नहीं पर फ़िल्म इंडस्ट्री में आनंद शुक्ला के लंबे अनुभव का निचोड़ भी है। वे अच्छी तरह से जानते हैं कि, संवेदनशीलता फ़िल्म की सफलता कुंजी है और इसी वजह से उनकी यह फिल्म इमोशन्स से सराबोर बन पड़ी है। सुजीत सेन लिखित कहानी पर बनी इस फ़िल्म के निर्देशक हैं अनंत नारायण महादेवन। फ़िल्म के सह-निर्माता राजेन्द्र सिंघवी और केतन जैन हैं। इसके प्रमुख कलाकार हैं जैकी श्रॉफ, बेबी सना, अनन्या, स्वानंद वर्मा, अंकिता, रजित कपूर, सुनीता सेन गुप्ता, दर्शन जरीवाला और मोहन कपूर। इन कलाकारों को चमकाती इस फ़िल्म का पोस्टर 27 सितंबर को रिलीज किया गया।
 
20/09/2022 दलकीर सलमान और निर्देशक आर. बाल्की नेे दिल्ली में किया फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ का प्रमोशन

 
17/09/2022 अयोध्या की रामलीला के कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक ने संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से मिले और अयोध्या की रामलीला को लेकर जानकारियां दी

आज "अयोध्या की रामलीला "के कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मालिक ने  माननीय संस्कृति एव पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह  से मिले और अयोध्या की रामलीला को लेकर जानकारियां दी, इस मौके पे मंत्री जयवीर सिंह जी ने बोला अयोध्या की रामलीला विश्व की सबसे सुंदर रामलीला है ,भगवान  राम के आशीर्वाद से अयोध्या की रामलीला सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ेगी, और मेरी तरफ से सभी अयोध्या की कमेटी के पदाधिकारी ओर अध्यक्ष सुभाष मालिक जी को सुभाकमन्ये है, ये रामलीला का तीसरा संस्करण है।जो अयोध्या में लक्ष्मण किला सरयू नदी के किनारे किया जाता हैं। अयोध्या की रामलीला का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्य मंत्री  योगी आदित्यनाथ जी और माननीय संस्कृति एवं पर्यटन मं

 
17/09/2022 नेशनल क्रश और बॉलीवुड डेब्यूटेंट रश्मिका मंदाना, अपनी आनेवाली फिल्म ‘गुडबाय’ का प्रचार करनेे दिल्ली पहुंचीं

जब से मेगास्टार अमिताभ बच्चन और बेहद प्रतिभाशाली रश्मिका मंदाना की विशेषता वाली फिल्म ‘गुडबाय’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया, तभी से इसने न केवल लाखों व्यूज पार कर लिए हैं, बल्कि इसी के साथ लाखों दिलों में भी जगह बना ली है। फिल्म भल्ला परिवार के सदस्यों के इर्द-गिर्द घूमती है और परिवार के महत्व को बहुत ही दिलकश तरीके से दिखाती है। इसका ट्रेलर जहां आपको कुछ पल मुस्कुराने पर मौका देता है, तो अगले ही पल में आपकी आंखों में आंसू भी ला देता है।
 
15/09/2022 दिल्ली में भोजपुरी गाना ‘लाल घाघरा’ हुआ लांच


14/09/2022 नॉर्वे फेस्टिवल में राहुल मित्रा, शाम कौशल और सौरभ शुक्ला हुए सम्मानित

नॉर्वे के ओस्लो में आयोजित बॉलीवुड फेस्टिवल के 20वें संस्करण में फिल्म निर्माता-अभिनेता राहुल मित्रा, एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल और लोकप्रिय लेखक-अभिनेता-निर्देशक सौरभ शुक्ला को सम्मानित किया गया। ओस्लो से कुछ मील दूर लोरेन्सकोग कल्टुरहस केंद्र में आयोजित शानदार समारोह में लोरेन्सकोग के मेयर रैगनहिल्ड बर्गहाइम ने शाम कौशल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया, जबकि सौरभ शुक्ला और राहुल मित्रा को भारतीय फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। शाम कौशल ने उन सभी का शुक्रिया अदा किया जिनके साथ उन्होंने फिल्म उद्योग में अपने चार दशक के करियर में काम किया। इस दौरान उन्होंने सभी से सपने देखना कभी बंद न करने का आग्

 
11/09/2022 फिल्म 'द आइसकेक 'के प्रमोशन के लिए आए बाइकर्स

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में फिल्म 'द आइसकेक' के प्रमोशन के लिए आए बाईकर्स , इस फिल्म के निर्माता मनोज मौर्या हैं जिन्होंने बताया कि, यह फिल्म बाइक राइडर्स के जीवन पर तथा  कई चुनौतियों पर बनी है, इस फिल्म में यह बताया गया है कि एक हरियाणा का ताऊ के जन्मदिन मनाने के लिए, उसका बेटा बर्फ की पहाड़ियों पर ले जाता है क्योंकि ताऊ  ने अपने जीवन में बर्फ की पहाड़ियों को नहीं देखा  है जिसमें इस सफर में उसको बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है इस फिल्म में एंटी ड्रग्स जैसे मुख्य मुद्दों को भी दर्शाया गया है, इस   फिल्म में निर्माता सहित 12 बाईकर्स ने मुख्य भूमिका निभाया है, लेकिन अभी इस फिल्म   की रिलीज डेट नहीं बताई गई है | यह सभी बाईकर्स 12&

 
09/09/2022 14 अक्टूबर को रिलीज होगी, फिल्म "मोदी जी की बेटी"

मुंबई : जल्द ही रूपहरे पर्दे पर निर्माता व लेखक अवनि मोदी की फिल्म मोदी जी की बेटी आ रही हैं।इस फिल्म में वह स्वयं मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी।अवनि के साथ इस फ़िल्म में जाने माने एड फ़िल्म निर्देशक एडी सिंघ भी इस फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक हैं। वर्तमान समय में जहां अधिकांश फिल्में या तो रिमेक होती है या फिर बायोपिक या फिर पुराने कॉन्सेप्ट पर आधारित रहती हैं। ऐसी फिल्मों को देखकर दर्शक ऊब चुके हैं।अब उन्हें नवीन दृष्टिकोण या अलग सोच की कहानी पसंद आती हैं। ऐसे ही दृष्टिकोण और सोच वाली कहानी मोदी जी की बेटी फ़िल्म को बाक़ी फ़िल्मों से अलग बनाती है।
 
04/09/2022 शेमारू उमंग पर 5 सितंबर से प्रसारित होगा 'किस्मत की लकीरों से'

मुंबई : शेमारू एंटरटेनमेंट के सबसे नए चैनल, शेमारू उमंग ने अपना पहला ओरिजिनल शो, 'किस्मत की लकीरों से' लॉन्च किया है। खासकर हिंदी भाषियों पर आधारित, 'किस्मत की लकीरों से' में भाग्य, त्याग और प्रेम की एक दिलचस्प कहानी देखने को मिलेगी, जिससे इस शो के द्वारा कई जोड़ियाँ अपने आप को जुड़ा हुआ महसूस कर सकती हैं। यह शो शेमारू उमंग पर 5 सितंबर से सोमवार से शनिवार रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा।
 
30/08/2022 निकिता रावल के फूलों से ढके बोल्ड, लुक ने मचाया बवाल

 
30/08/2022 राज बर्मन का नया सिंगल 'जब बरस्ता है बादल' रिलीज़

    इस अवसर पर टिप्पणी करते हुए राज ने कहा, "जब से मैंने गीत सुना, तब से ही मुझे यह गाना बहुत पसंद आया। भावनाओं को शब्दों की एक सुंदर धारा में बुना गया है जो निश्चित रूप से श्रोताओं के दिलों को छू जाएगी। मुझे खुशी है कि यह सही मौसम में निकला है जब पूरे देश में बारिश हो रही थी। मुझे उम्मीद है कि मेरे सभी प्रशंसक और अनुयायी इस ट्रैक को पसंद करेंगे और हमेशा की तरह मेरा समर्थन करेंगे।”
 
30/08/2022 शॉर्ट-वीडियो ऐप "जोश" ने जोश ऑल स्टार्स की, सफलता का जश्न मनाया



मुंबई : भारत के सबसे तेजी से बढ़ते और सबसे व्यस्त शॉर्ट-वीडियो ऐप जोश ने अपने मेंटरशिप प्रोग्राम जोश ऑल स्टार्स की सफलता का जश्न मनाया। फ्लैगशिप प्रोग्राम ने आज मुंबई में एक विशेष कार्यक्रम में अपना दूसरा संस्करण - जोश ऑल स्टार्स 2022 लॉन्च किया। जोश ऑल स्टार्स शॉर्ट-वीडियो क्रिएटर्स के लिए भारत की सबसे बड़ी और पहली औपचारिक प्रशिक्षण अकादमी है और इसके लॉन्च के बाद से, कार्यक्रम को निर्माता समुदाय से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। 
 
30/08/2022 अमन वर्मा, रुचि गुर्जर और जुबिन शाह का 'एक लड़की' गाना रिलीज़


अमन वर्मा, अभिनेत्री रुचि गुर्जर और जुबिन शाह अभिनीत भावनात्मक और दिल तोड़ने वाला गीत 'एक लड़की' फिल्मी क्लैप देसी म्यूजिक चैनल पर नहीं है। वीडियो सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर कब्जा कर लिया है और वायरल हो गया है। संगीत वीडियो फिल्मी क्लैप प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित है, और साजन अग्रवाल द्वारा निर्देशित है। गाने को सुमित साहा ने कंपोज किया है और इसे सिंगर ऋषभ गिरी ने गाया है। इसे गुरुजी कैलाश रायगर प्रोड्यूस कर रहे हैं। अभिनेत्री रुचि गुर्जर ने सह-कलाकार और निर्देशक के साथ अपना जन्मदिन मनाया है। साजन ने इस म्यूजिक वीडियो के जरिए रुचि गुर्जर का परिचय कराया।

 
30/08/2022 शिल्पा शेट्टी ने इंटरनेशनल ग्लोरी अवार्ड्स, में लगाई मंच पर आग

मुंबई : विकोनेक्ट स्टार इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स इंटरनेशनल ग्लोरी अवार्ड्स 2022 जो 27 अगस्त को ग्लैमर, मस्ती और की शानदार रात थी। आपको बता दें इस इवेंट्स में, ग्लैमरस सितारों और स्टाइलिश व्यक्तित्वों से भरी एक शाम में कई हस्तियों की उपस्थिति देखी गई। शानदार अनुभव के साथ अद्भुत नजारा था। इस मे मुख्य अतिथि शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपनी उपस्थिति और प्रकाश से मंच पर आग लगा दी। पैर की गंभीर चोट के बावजूद उन्होंने कार्यक्रम में शामिल हुए। और मौजूद सभी दर्शकों आकर्षित किया था।
 
16/07/2022 तरुणा पुण्डीर "तरुनिल" की कलम से - वीर वधू



 
24/06/2022 मंदाकिनी स्टारर "मां ओ मां" का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट



जब कोई राज कपूर के बारे में बात करता है और फिल्मों में उन्होंने अपनी प्रमुख नायिकाओं को कितनी कामुक और सुंदर ढंग से चित्रित किया है, तो हमेशा राम तेरी गंगा मैली के बारे में सोचा जाता है। मंदाकिनी ने इस राज कपूर क्लासिक के साथ वर्षों पहले प्रसिद्धि हासिल की, लेकिन फिर 80 और 90 के दशक में कई फिल्में करने के बाद लोगों की नज़रों से दूर हो गईं। अब 30 साल बाद वह पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं। फिल्मी क्लैप प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले मंदाकिनी और उनके बेटे रब्बल और अभिनेत्री बबीता बनर्जी चाइल्ड आर्टिस्ट सिमरन और चिराग द्वारा निर्देशित और कैलाश रायगर गुरु जी द्वारा निर्मित, माँ ओ माँ का पोस्टर अभी और अब इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। साजन अग्रवाल द्वारा लिखे गए सुंदर गीत और बबली हक और मीरा द्वारा रचित संगीत। ऋषभ गिरी

 
24/06/2022 सिनेबस्टर फिल्म्स एंड टीवी अवार्ड्’ की ट्रॉफी लॉन्च पर आनंदजी शाह, प्रेम चोपड़ा, अब्बास-मस्तान, उदित नारायण, बिस्वजीत, शक्ति कपूर, धीरज कुमार ने की हौसला अफजाई

मुंबई : सिने बस्टर मैगज़ीन के ६ साल पूरे होने के शुभ अवसर पर मुम्बई के जे डब्ल्यू मैरिएट होटल में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सिनेबस्टर सिने अवार्ड्स (फ़िल्म एंड टीवी) २०२२ की सोने और हीरे से जड़ित ट्रॉफी ‘प्रिंसेस डेलिशिया’ द्वारा अन्विल की गई। इस पार्टी के होस्ट मिस्टर रॉनी रोड्रिग्स, ओनर सिने बस्टर मैगजीन प्राइवेट लिमिटेड अंडर द बैनर ऑफ पर्ल ग्रुप ऑफ कम्पनीज़, थे। यहां रॉनी रोड्रिग्स की माता जी का जन्मदिन भी मनाया गया। उनके जुड़वा बच्चे चार्ल्स और कॅडेन का भी बर्थडे मनाया गया। यह सितारों से भरी एक सुहानी शाम रही, जहां बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं। यूएई के रसल खैमह में १८ सितंबर को यह अवार्ड फंक्शन होगा।
 
24/06/2022 रजनीश दुग्गल के संग 'आ भी जा' में नज़र आएंगी, रोज़लीन खान

 
19/05/2022 न्यूज 24 (बीएजी नेटवर्क) ने पॉडकास्ट 24- आवाज सबकी किया लॉन्च

नोएडा, 20 मई 2022: श्रीमती अनुराधा प्रसाद के नेतृत्व में बीएजी नेटवर्क ने आज अपना नया डिजिटल प्लेटफॉर्म 'पॉडकास्ट 24-आवाज सबकी' लॉन्च किया। पॉडकास्ट 24 में राजनीति, खेल जगत, बॉलीवुड, अपराध, महिला और स्वास्थ्य सहित विभिन्न विषयों पर जानकारियां और कहानियां सुनाई जाएँगी। इतना ही नहीं समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा और विचार-विमर्श भी पॉडकास्ट 24 पर किया जायेगा। 



 
16/05/2022 रैपर अमृत का दूसरा गाना भी सुपरहिट बनने की तैयारी में ...यूथ आईकाॅन बना दिल्ली यूनिवर्सिटी बाॅय

 



Copyright @ 2019.