विशेष (26/05/2023) 
तारक सेवा संस्था, वाराणसी" द्वारा अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी, वृंदावन में साहित्यकार एवं शिक्षाविद् डॉ.विवेक गौतम सम्मानित।
वृंदावन, भगवान कृष्ण की नगरी वृंदावन स्थित "वृंदावन शोध संस्थान" के भव्य सभागार में "तारक सेवा संस्था ,वाराणसी" की ओर से आयोजित दो दिवसीय "अंतरराष्ट्रीय शोध संगोष्ठी" साहित्य-उत्सव में दस विभूतियों कुलपति डॉ. बल्देव भाई शर्मा, कुलपति प्रोफेसर डॉ.आशा रानी, प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार गुप्ता, प्रोफेसर सुखदेव सिंह मिन्हास, प्रोफेसर विद्योतमा मिश्रा, नृत्यांगना माया कुलश्रेष्ठ, शिक्षाविद् अमित रावत, डॉ.कृष्ण गोपाल सिंह चौहान, सुश्री विदिशा पंवार तथा डा.भावेश वी.जाधव के साथ आपके मित्र डॉ.विवेक गौतम को भी सुप्रसिद्ध लेखकों, शिक्षाविदों और कवियों के साथ सम्मानित किया गया।

 इस अवसर पर प्रथम दिवस के अंतिम सत्र के रूप में पर एक शानदार कवि सम्मेलन का आयोजन भी हुआ। कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रदेशों से पधारे कवियों ने कविता के विविध रसों की वर्षा से उपस्थित श्रोताओं को सराबोर कर दिया l 

    वाराणसी से पधारे प्रोफेसर वशिष्ठ अनूप की अध्यक्षता में आयोजित इस कवि सम्मेलन में  विशिष्ट अतिथि थे SDM विवेक मिश्र, चंडीगढ़ से प्रो.सुखदेव मिन्हास, ग्वालियर से अभिषेक शर्मा ,आगरा से डॉ. केशव देव शर्मा , फिरोजाबाद से प्रवीण पाण्डेय, कृष्ण कुमार कनक , दिल्ली से हर्षवर्धन आर्य, आगरा से डॉ. नूतन ज्योति तथा आपके मित्र डॉ.विवेक गौतम ने काव्य पाठ कर खूब प्रशंसा हासिल की l कार्यक्रम का श्रेष्ठ संचालन कवि डॉ.राहुल अवस्थी  ने किया l 

      कार्यक्रम में हिंदुस्तानी एकेडमी के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर उदय प्रताप सिंह ,एनबीटी के पूर्व निदेशक एवं कु. भा. ठाकरे वि. वि. के कुलपति डॉ. बल्देव भाई शर्मा, तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण धार्मिक न्यास के मुख्य कार्यपालक डॉ राजेश श्रीवास्तव, सूरत से पधारे डॉ. भावेश वी जाधव सहित देश के विभिन्न भागों से आए शोधार्थी एवं साहित्य अनुरागी उपस्थित थे।

"तारक सेवा संस्था ,वाराणसी" के अध्यक्ष एवं इस भव्य समारोह के संयोजक प्रो.उमापति दीक्षित एवं सचिव श्रीपति दीक्षित ने सभी कवियों का विधिवत और आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया l

इस दो दिवसीय संगोष्ठी का सफल आयोजन वृंदावन शोध संस्थान (वृंदावन), लाल बहादुर शास्त्री पी.जी. कॉलेज मुगलसराय (चंदौली), हिंदुस्तानी अकादेमी (प्रयागराज) तथा उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी, लखनऊ के सहयोग से हुआ।
Copyright @ 2019.