थाना सिविल लाइन्स टीम ने पड़ोस में रहने वाले दो नवोदित अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ दिन में की गयी चोरी को 36 घंटे के भीतर हल किया, मजनू का टीला, सिविल लाइन क्षेत्र में दो अभियुक्तों ने दिनदहाड़े घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया,
तकनीकी व मानव खुफिया के आधार पर, पुलिस पोस्ट मजनू का टिल्ला, थाना सिविल लाइन्स द्वारा पड़ोस में रहने वाले दो नवोदित अपराधियों की पहचान की गई और उन्हें 36 घंटे के भीतर पकड़ लिया गया। उन्होंने घर को खाली पाया और कुछ ही समय में चोरी कर ली। सभी चोरी की वस्तुएं जैसे एक एल.ई.डी. टेलीविजन, रेडियो स्पीकर और पानी की मोटर आदि बरामद की गयी ।
धन सिंह, निवासी अरुणा नगर, मजनू का टीला, सिविल लाइंस, द