
गौतमबुद्ध नगर। श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी के खिलाफ अयोध्या के कथित महंत राजू दास द्वारा सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा ने कड़ा रुख अपनाया है। इसी क्रम में थाना सूरजपुर, गौतमबुद्ध नगर में उनके खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई।
इस मौके पर सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव मनोज भाटी (बोड़ाकी) एडवोकेट के नेतृत्व में कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष अमित यादव, अमित राणा, बलराज भाटी (लड़पुरा), सुनील नागर (दुजाना), सुनील नागर (इमलिया), रिंकू यादव और राजीव भाटी (बोड़ाकी) एडवोकेट ने शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया में भाग लिया।
सपा कार्यकर्ताओं ने महंत राजू दास की टिप्पणी को अस्वीकार्य बताते हुए इसे श्रद्धेय नेताजी के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला बताया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।