
आज सेक्टर गामा-1 के आरडब्ल्यूए (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) चुनाव के संबंध में आम सभा की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सेक्टरवासियों ने सबसे पहले यमुना विकास प्राधिकरण के नव-नियुक्त महाप्रबंधक श्री राजेंद्र भाटी (चिठेरा) का भव्य स्वागत किया। फूलमालाओं और शुभकामनाओं के साथ उनका सम्मान किया गया।
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता, श्री मनोज भाटी (बोडाकी), जिन्होंने पहले भी सेक्टर के विकास के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं, को दोबारा आरडब्ल्यूए गामा-1 का अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता श्री संतराम भाटी को आरडब्ल्यूए का संरक्षक नियुक्त किया गया।

आम सभा में यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि नवनिर्वाचित पदाधिकारी जल्द ही शेष कार्यकारिणी का गठन करेंगे और आवश्यक कार्यवाही के लिए उपनिबंधक कार्यालय को सूचित करेंगे।
इस विशेष सभा में कई प्रमुख व्यक्तित्वों ने भाग लिया, जिनमें पूर्व अध्यक्ष राजू नागर, तेजसिंह नागर, रणवीर प्रिंसिपल, सुरेंद्र शर्मा, तेजपाल भाटी, महेश भाटी, यतेन्द्र नागर, एडवोकेट ठा. दलबीर सिंह, लोकेश शर्मा, सतेंद्र भाटी, राजेंद्र नागर, लाखन भाटी, पीसी शर्मा, संजय शर्मा, चंद्रशेखर यादव, रमेश जी, विंग कमांडर आरएन शुक्ला, महेश सलेमपुर, जेपीएस रावत, अनिल चेची, परशुराम यादव, महेंद्र यादव, नरेंद्र नागर और बच्चीराम रतूड़ी समेत कई अन्य सेक्टरवासी उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में सभी ने आरडब्ल्यूए की नई टीम को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में सेक्टर के विकास की आशा व्यक्त की।