
इंदौर। हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार में समर्पित ‘मातृभाषा उन्नयन संस्थान’ 22 मार्च 2025 को इंदौर प्रेस क्लब के राजेंद्र माथुर सभागार में हिन्दी गौरव अलंकरण समारोह आयोजित करने जा रहा है। इस वर्ष वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. नीरजा माधव (सारनाथ) और भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक शिवकुमार विवेक को हिन्दी गौरव अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा।
समारोह में सांसद शंकर लालवानी मुख्य अतिथि होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) के पूर्व महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी और इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान काव्य साधकों को ‘काव्य गौरव अलंकरण’ भी प्रदान किया जाएगा, जिसमें देशभर से चयनित कवि सम्मानित होंगे। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश राव करेंगे।
मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ सहित संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने समारोह में सभी भाषा प्रेमियों को आमंत्रित किया है और हिन्दी के प्रति समर्पण को और मजबूत करने का आह्वान किया है।