
दिल्ली के किशनगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लंबे समय से वांछित एक शातिर लुटेरे विक्की कुमार उर्फ बिहारी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मुनिरका गांव का रहने वाला है और उस पर पहले से ही सात आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें झपटमारी, लूट, आर्म्स एक्ट, दिल्ली आबकारी अधिनियम और जुआ अधिनियम के तहत केस शामिल हैं।
SHO श्री निवास राजोरा के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने स्थानीय सूचना के आधार पर 27 वर्षीय आरोपी को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया। आरोपी अदालत में पेश नहीं हो रहा था, जिस कारण उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किए गए थे। विक्की के खिलाफ FIR नंबर 136/2024 और 319/2022 के तहत गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं।
फिलहाल मामले की जांच जारी है