नई दिल्ली, 30 अक्टूबर।
दक्षिण-पश्चिम ज़िले के किशनगढ़ थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज़ दो घंटे में एक सनसनीखेज़ हत्या के मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों — मोहित मेहलावत उर्फ़ मन्नू (23 वर्ष, निवासी किशनगढ़, दिल्ली) और लक्की उर्फ़ तन्नू (23 वर्ष, निवासी महरौली, दिल्ली) — को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल दो चाकू, खून से सने कपड़े, एक लैपटॉप और मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है।
यह वारदात 27 अक्टूबर 2025 की सुबह सामने आई, जब एक पीसीआर कॉल के ज़रिए किशनगढ़ थाना पुलिस को सूचना मिली कि मछली पार्क में एक युवक का शव पड़ा है, जिसके शरीर पर कई चाकू के वार के निशान हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि शव के पास खून फैला हुआ था और युवक की पहचान बाद में नितेश खत्री (23 वर्ष, निवासी किशनगढ़) के रूप में हुई, जो एक कैब ड्राइवर था।
पुलिस ने मौके से मिले मोबाइल फोन की जांच की और फेस लॉक खुलने के बाद उसमें मिले कॉल रिकॉर्ड्स से वारदात से जुड़े सुराग हासिल किए। क्राइम टीम और एफएसएल ने स्थल से साक्ष्य जुटाए, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार के नेतृत्व में एसआई धर्मेंद्र, एसआई अंकित चौधरी सहित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों की पहचान की। लगातार तकनीकी निगरानी और स्थानीय सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को कुछ ही घंटों में दबोच लिया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक नितेश और आरोपी मोहित के बीच पुरानी रंजिश थी। इसी दुश्मनी के चलते मोहित और उसका साथी लक्की ने मिलकर नितेश की हत्या की साजिश रची। उन्होंने इंस्टाग्राम के ज़रिए नितेश से संपर्क किया और उसे झांसे में लेकर मछली पार्क बुलाया, जहाँ दोनों ने मिलकर उस पर चाकुओं से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
गिरफ्तार आरोपी मोहित मेहलावत उर्फ़ मन्नू पहले भी दो हत्या के प्रयास के मामलों में शामिल रहा है, जबकि लक्की उर्फ़ तन्नू एक नशेड़ी है और मोहित का क़रीबी साथी बताया जा रहा है।
दक्षिण-पश्चिम ज़िले के डीसीपी अमित गोयल, आईपीएस ने बताया कि “टीम ने तत्परता और पेशेवर तरीके से काम करते हुए न केवल हत्या का खुलासा किया बल्कि दोनों आरोपियों को बेहद कम समय में गिरफ्तार कर लिया। आगे की जांच जारी है।”
यह मामला इस बात का उदाहरण है कि दिल्ली पुलिस की सतर्कता और तकनीकी दक्षता के चलते संगीन अपराधों का पर्दाफाश अब घंटों में संभव हो रहा है।







