
नई दिल्ली, 08 फरवरी 2025 – विश्व पुस्तक मेला, प्रगति मैदान के हॉल नंबर 2 में मशहूर लेखक सुरेंद्र मोहन पाठक के विमल सीरीज़’ के 47वें उपन्यास ‘कूपर कंपाउंड’ का भव्य लोकार्पण हुआ।
इस खास मौके पर सुहैब अहमद फारूकी, विशी सिन्हा और मुबारक अली की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन लल्लनटॉप के चर्चित एंकर मुबारक अली ने किया। विशी सिन्हा, जो साइबर एक्सपर्ट भी हैं, ने प्रश्नोत्तरी के रूप में पाठक साहब से संवाद किया, जिससे कार्यक्रम और भी रोचक बन गया। वहीं, प्रसिद्ध शायर सुहैब फारूकी ने अपने शानदार शेरों से समां बांध दिया।
यह उपन्यास साहित्य विमर्श प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है। भारत के सबसे अधिक बिकने वाले रहस्य कथाकारों में से एक सुरेंद्र मोहन पाठक अब तक 375 से अधिक उपन्यासों की रचना कर चुके हैं।