
दुबई के मैदान में भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर पाकिस्तान पर अपना दबदबा कायम रखा। विराट कोहली की तूफानी शतकीय पारी (100*) और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी (3/40) की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने लगभग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, जबकि पाकिस्तान अब टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है।
पाकिस्तान की टीम 241 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाई, जो भारतीय बल्लेबाजों के सामने काफी कम साबित हुआ। शुभमन गिल (46) और श्रेयस अय्यर (56) ने भारत को शानदार शुरुआत दी, जिसके बाद कोहली ने अपने 51वें वनडे शतक के साथ टीम को 7.3 ओवर शेष रहते ही जीत दिला दी।