
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए हाई-एंड लग्ज़री कारों की चोरी में लिप्त एक बेहद शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी राकेश पटेल उर्फ पप्पू ने CARS24 जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फर्जी दस्तावेजों की मदद से चोरी की गाड़ियां बेचने का गोरखधंधा चला रखा था।
गिरफ्तार आरोपी राकेश, उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद का रहने वाला है और बिहार के समस्तीपुर का मूल निवासी है। ये गिरोह बड़े ही सुनियोजित तरीके से चोरी की गई कारों के इंजन और चेसिस नंबर में छेड़छाड़ करता था। ये लोग ऑनलाइन पोर्टल से वैसी ही मॉडल और रंग की असली कार की जानकारी जुटाकर असली मालिक के नाम से नकली आरसी, आधार, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट तैयार करते थे, जिन पर आरोपी की फोटो लगी होती थी। फिर इन गाड़ियों को बड़े आराम से ऑनलाइन पोर्टल पर बेच दिया जाता था, जिससे चोरी की पुष्टि करना लगभग नामुमकिन हो जाता था।
इस ऑपरेशन के दौरान दिल्ली के विभिन्न इलाकों से चोरी की गई कुल 8 लग्ज़री कारें बरामद की गई हैं, जिनमें मारुति वैगन-आर, बलेनो, ग्रैंड विटारा, स्विफ्ट, क्रेटा और किया सेल्टोस शामिल हैं। साथ ही फर्जी पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल फोन और वित्तीय दस्तावेज भी पुलिस ने जब्त किए हैं।
इस कार्रवाई को इंस्पेक्टर अरुण सिंधु की अगुवाई में एआरएससी की टीम ने अंजाम दिया। जांच के मुताबिक आरोपी गिरोह हाईटेक उपकरणों के जरिए गाड़ियों की सुरक्षा प्रणाली को हैक कर चाबियों की डुप्लिकेट बनाता था और जीपीएस सिस्टम को भी निष्क्रिय कर देता था।
फिलहाल पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए जांच तेज कर दी गई है। दिल्ली पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी सेकेंड हैंड वाहन को खरीदने से पहले उसके दस्तावेजों को सरकारी पोर्टल से अवश्य जांच लें।