दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक घटकर 218 पर — सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण की गति तेज की: पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा

दिल्ली सरकार के सर्दी के दौरान प्रदूषण नियंत्रण अभियान को गति देते हुए पर्यावरण मंत्री श्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज सभी प्रमुख एजेंसियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में दिल्ली के 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट्स पर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की गई।

मंत्री ने बताया कि समन्वित प्रयासों और लगातार निगरानी के चलते दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 218 तक पहुंच गया है, जबकि पिछले वर्ष इसी दिन यह 357 था। उन्होंने कहा, “यह दर्शाता है कि वैज्ञानिक आधार पर की गई कार्रवाई और सख्त प्रवर्तन से प्रदूषण पर नियंत्रण संभव है।”

बैठक में पर्यावरण विभाग, डीपीसीसी, एमसीडी, एनडीएमसी, डीडीए, डीएसआईआईडीसी, परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी शामिल हुए। मंत्री ने सभी एजेंसियों को सड़कों पर धूल, खुले में कूड़ा जलाने और निर्माण कार्य से फैल रहे प्रदूषण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

श्री सिरसा ने बताया कि फिलहाल 1,200 से अधिक प्रवर्तन दल सक्रिय हैं। रोज़ाना लगभग 3,000 किलोमीटर सड़कों की मशीनों से सफाई की जा रही है, जबकि 280 स्प्रिंकलर और 390 एंटी-स्मॉग गन लगातार चल रहे हैं। राजधानी के 91 हाईराइज़ बिल्डिंग्स में भी एंटी-स्मॉग गन तैनात हैं।

निर्माण एवं ध्वस्तीकरण (C&D) कचरे के प्रबंधन को लेकर मंत्री ने सख्त निर्देश दिए कि सभी 500 साइट्स का नियमित निरीक्षण किया जाए और प्रदूषण नियंत्रण मानकों का पालन सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा, “हर एजेंसी का लक्ष्य होना चाहिए कि सड़क धूल और निर्माण मलबे को पूरी तरह नियंत्रित किया जाए।”

श्री सिरसा ने यह भी स्पष्ट किया कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता संबंधी सभी आंकड़े पूरी तरह पारदर्शी और छेड़छाड़-रोधी हैं। उन्होंने कहा, “दिल्ली के 40 ऑटोमेटिक एयर मॉनिटरिंग स्टेशन डीपीसीसी, सीपीसीबी और आईएमडी द्वारा संयुक्त रूप से संचालित हैं। डेटा किसी के द्वारा बदला नहीं जा सकता। मीडिया में फैलाए जा रहे भ्रमपूर्ण दावे पूरी तरह निराधार हैं।”

मंत्री ने कहा कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार जनता, सरकारी एजेंसियों और प्रवर्तन टीमों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में 21% वृद्धि, वाहन पंजीकरण में 8% वृद्धि और ‘ग्रीन दिवाली’ के बावजूद प्रदूषण स्तर नियंत्रित रहा है।

मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सरकार ने ‘स्मार्ट एनफोर्समेंट’ और ‘क्लीन एनर्जी एक्शन प्लान’ के तहत मजबूत कदम उठाए हैं। मंत्री ने कहा, “दिल्ली के लोगों को स्वच्छ हवा देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह सुधार शुरुआत मात्र है — हम विज्ञान और समन्वय के ज़रिए इस गति को बरकरार रखेंगे।”

  • Leema

    Related Posts

    IITF 2025 में विदेशी संस्कृति और कला को दर्शाती चीनी मिट्टी की प्रदर्शनी

    हॉल नंबर 1, प्रगति मैदान – 14 से 18 नवंबर तक व्यापारियों के लिए, उसके बाद आम जनता के लिए खुला प्रगति मैदान में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में…

    IITF 2025 में मेवाड़ की मिट्टी कला ने बटोरी वाहवाही: सरकारी विभागों संग सजे अनोखे हस्तशिल्प स्टॉल

    भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2025 इस बार पूरी भव्यता के साथ भारत मंडपम में सजा है, जहां देशभर के विभिन्न विभाग, संगठन और राज्य अपनी-अपनी विशिष्ट पहचान को लोगों के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    IITF 2025 में विदेशी संस्कृति और कला को दर्शाती चीनी मिट्टी की प्रदर्शनी

    • By Leema
    • November 15, 2025
    IITF 2025 में विदेशी संस्कृति और कला को दर्शाती चीनी मिट्टी की प्रदर्शनी

    IITF 2025 में मेवाड़ की मिट्टी कला ने बटोरी वाहवाही: सरकारी विभागों संग सजे अनोखे हस्तशिल्प स्टॉल

    • By Leema
    • November 15, 2025
    IITF 2025 में मेवाड़ की मिट्टी कला ने बटोरी वाहवाही: सरकारी विभागों संग सजे अनोखे हस्तशिल्प स्टॉल

    “IITF 2025 में सजी देश की विविध कला; मुरादाबाद की कलाकार की पाम लीफ आर्ट ने खींचा सबका ध्यान”

    • By Leema
    • November 15, 2025
    “IITF 2025 में सजी देश की विविध कला; मुरादाबाद की कलाकार की पाम लीफ आर्ट ने खींचा सबका ध्यान”

    सीएम रेखा गुप्ता ने किया दिल्ली पवेलियन का उद्घाटन: महिला उद्यमियों व स्टार्टअप्स की चमक ने खींचा ध्यान

    • By Leema
    • November 14, 2025
    सीएम रेखा गुप्ता ने किया दिल्ली पवेलियन का उद्घाटन: महिला उद्यमियों व स्टार्टअप्स की चमक ने खींचा ध्यान

    जितिन प्रसाद ने किया IITF 2025 का भव्य उद्घाटन: भारत मंडपम में झलकी विकसित भारत @2047 की तस्वीर

    • By Leema
    • November 14, 2025
    जितिन प्रसाद ने किया IITF 2025 का भव्य उद्घाटन: भारत मंडपम में झलकी विकसित भारत @2047 की तस्वीर

    प्रगति मैदान में टेराकोटा कला की धूम, महाराष्ट्र की मिट्टी ने रचा इतिहास

    • By Leema
    • November 14, 2025
    प्रगति मैदान में टेराकोटा कला की धूम, महाराष्ट्र की मिट्टी ने रचा इतिहास