
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की ER-I टीम ने जंगपुरा स्थित एक होटल से मध्यप्रदेश के पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। टीम को मौके से दो देशी पिस्तौल, 14 जिंदा कारतूस, नकद ₹35,000, आठ मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और एक टैबलेट मिला है।
दिल्ली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध युवक हथियारों की डीलिंग के इरादे से जंगपुरा इलाके में एक होटल में रुके हुए हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर आशीष शर्मा की अगुवाई में ACP यशपाल सिंह की निगरानी में टीम ने होटल में छापा मारा और कमरे में छिपे सभी पांच आरोपियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्य आरोपी आकाश यादव पूर्व में भी लूट के एक मामले में जेल जा चुका है। सभी के खिलाफ BNS और आर्म्स एक्ट की कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से हथियार तस्करी के एक खतरनाक नेटवर्क को खत्म करने में सफलता मिली है।