
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (सेंट्रल रेंज) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। विजय नगर इलाके में चल रहे सट्टेबाजी के अड्डे पर छापेमारी कर पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो सक्रिय बदमाश शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से करीब तीन लाख रुपये नकद, छह पासे, 25 तरह के टोकन और 14 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
क्राइम ब्रांच की टीम को एसआई ऋषि कुमार को मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ये कामयाबी मिली। गिरफ्तार आरोपियों में जितेन्द्र उर्फ जीतू और सरफराज उर्फ बिल्ली पहले भी हत्या, जानलेवा हमला, जुआ, पॉक्सो और मकोका जैसे संगीन मामलों में शामिल रहे हैं। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है