
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पुलिस सप्ताह के तहत शाहदरा ट्रैफिक सर्कल क्षेत्र में रन/वॉकाथन का आयोजन किया, जिसमें सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया। इस आयोजन में छात्र, व्यवसायी, कामकाजी पेशेवर और पुलिस अधिकारी सहित 125 से अधिक प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के गेट नंबर 4 से हुई, जहां से प्रतिभागियों ने पूरे कॉम्प्लेक्स का चक्कर लगाया और फिर वहीं समाप्त हुआ। इस दौरान सभी प्रतिभागी सड़क सुरक्षा के संदेश वाले टी-शर्ट और कैप पहने नजर आए। साथ ही, लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए पंफलेट भी वितरित किए गए।
रन/वॉकाथन का मुख्य उद्देश्य लापरवाह और गैर-जिम्मेदाराना ड्राइविंग के खतरों से लोगों को अवगत कराना, सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और सड़क हादसों में कमी लाना था। इस कार्यक्रम को लेकर विशेष पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) ज़ोन-1 श्री के. जगदेशन और पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक मुख्यालय) श्री शशांक जायसवाल ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के प्रयासों की सराहना की।