
साउथ वेस्ट जिले की एंटी बर्गलरी सेल ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित एक भगोड़े आरोपी श्योपाल सिंह खंगारोत (35) को जयपुर, राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी को साकेत थाने में दर्ज एनआई एक्ट के एक केस में अदालत ने 21 अप्रैल 2025 को प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर घोषित किया था।
टीम को आरोपी की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली, जिसके बाद 29 मई को जयपुर में छापेमारी कर उसे धर दबोचा गया। श्योपाल सिंह काफी समय से कानून की प्रक्रिया से बच रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर साकेत थाना को सूचना दी और अदालत में पेश किया।