
दक्षिण पश्चिम जिले के मोती बाग इलाके में दिल्ली पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो पहले से निष्कासित था, लेकिन आदेश का उल्लंघन करते हुए इलाके में बेखौफ घूम रहा था। आरोपी की पहचान 36 वर्षीय ललित निवासी मोती बाग के रूप में हुई है, जो पहले भी दर्जनों आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
06 जून को साउथ कैंपस थाने और AATS की संयुक्त टीम जब इलाके में सामान्य गश्त कर रही थी, तभी गुप्त सूचना के आधार पर ललित को पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि उसे 12 मार्च 2024 को एडिशनल डीसीपी द्वारा दक्षिण पश्चिम जिले से निष्कासित किया गया था, लेकिन वह गुपचुप तरीके से दोबारा इलाके में लौट आया था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 53/116 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने इसे कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में बड़ी सफलता माना है।