
नई दिल्ली, 20 मार्च 2025 – दिल्ली पुलिस की नॉर्थ-वेस्ट जिला टीम को बड़ी सफलता मिली है। मॉडल टाउन, महेंद्र पार्क, सुभाष प्लेस और स्पेशल स्टाफ की समर्पित टीमों ने 9 उद्घोषित अपराधियों (Proclaimed Offenders) को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी लंबे समय से फरार थे और विभिन्न अदालतों द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित किए जा चुके थे।
मॉडल टाउन पुलिस ने 5, महेंद्र पार्क और सुभाष प्लेस पुलिस ने 1-1 और स्पेशल स्टाफ ने 2 अपराधियों को धर-दबोचा। ये आरोपी चोरी, धोखाधड़ी, मारपीट, एक्साइज एक्ट और अन्य गंभीर मामलों में वांछित थे। गिरफ्तारी में पुलिसकर्मियों की सक्रियता और सूझबूझ ने अहम भूमिका निभाई।
डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट, भीषम सिंह ने पुलिस टीम की इस सराहनीय कार्रवाई की प्रशंसा की और अपराधियों की धरपकड़ अभियान को जारी रखने का संकल्प दोहराया।