
दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने एक बड़े ऑपरेशन में इंटरस्टेट चाइल्ड ट्रैफिकिंग रैकेट का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और दो मासूम बच्चों को सकुशल बचाया। यह गिरोह बीते तीन वर्षों से सक्रिय था और अपहरण किए गए बच्चों को अवैध रूप से संतानहीन दंपतियों को बेचता था।
जांच के दौरान पता चला कि यह गिरोह रेलवे स्टेशन से छोटे बच्चों को अगवा कर, फर्जी दस्तावेज तैयार करके उन्हें गोद लेने के इच्छुक दंपतियों को सौंप देता था। सीसीटीवी फुटेज, डिजिटल फॉरेंसिक और पुलिस की सतर्कता के चलते आरोपियों को फरीदाबाद और बदरपुर में छापेमारी कर पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपियों में अगवा करने वाली महिला, उसका पति जो सौदे करवाता था, एक वकील की क्लर्क जो फर्जी दस्तावेज बनाती थी और एक नर्स शामिल है, जो बच्चों को अवैध रूप से गोद दिलाने में मदद करती थी।
दोनों बचाए गए बच्चों को सुरक्षित ‘मात्रा छाया’ में रखा गया है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे बच्चों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।