
दिल्ली पुलिस ने पहले ऑल इंडिया पुलिस टी-20 टूर्नामेंट 2024-25 के फाइनल में यूपी पुलिस को शानदार अंदाज में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली पुलिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यूपी पुलिस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 164 रन बनाए। जवाब में दिल्ली पुलिस ने महज 15.5 ओवर में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज की।
इस धमाकेदार जीत में दिल्ली पुलिस के कप्तान एसआई मनीष ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर विपक्षी टीम को कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। बल्लेबाजी में मनीष के अलावा सुनील सहवाग और अरुण कटारिया ने भी शानदार पारियां खेलीं।
मुख्य अतिथि श. तपन कुमार डेका और दिल्ली पुलिस आयुक्त श. संजय अरोड़ा ने विजेता ट्रॉफी दिल्ली पुलिस टीम को सौंपी और खिलाड़ियों की खेल भावना की सराहना की। इस मौके पर श. नीरज ठाकुर, श. एम.एन. तिवारी और श. राजेंद्र सिंह सागर ने भी टीम को बधाई दी और पुलिस बल में फिटनेस और टीम वर्क को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस टूर्नामेंट में देशभर की पुलिस टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस फाइनल तक पहुंचीं। इस आयोजन ने पुलिस बलों के भीतर छिपी खेल प्रतिभा को उजागर किया और सौहार्दपूर्ण प्रतिस्पर्धा के जरिए एकता को और मजबूत किया।