
दिल्ली पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने शाहदरा जिले में एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए ई-सिगरेट की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास जाल बिछाया और मौके से 26 वर्षीय मयंक गिरी गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 600 ई-सिगरेट बरामद की हैं, जिन्हें तीन बैग में छिपाकर रखा गया था।
STF को 7 फरवरी को सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध रूप से ई-सिगरेट की तस्करी हो रही है। जांच के बाद एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें ASI सुनील कुमार, ASI अभिमन्यु राठी, ASI अमित, HC रवि, HC सचिन, HC नितिन और HC अनुज शामिल थे। टीम का नेतृत्व SI अजय तोमर कर रहे थे और पूरे ऑपरेशन की निगरानी ACP ऑपरेशन गुरुदेव सिंह के नेतृत्व में हुई।
गिरफ्तार आरोपी मयंक गिरी ने पूछताछ में बताया कि वह जनकपुरी निवासी गौरव के इशारे पर यह काम कर रहा था। गौरव उसे व्हाट्सऐप कॉल के जरिए लोकेशन भेजता था और डील फाइनल होने के बाद पैसे जमा करने की जानकारी देता था। इस धंधे में मयंक को अच्छा कमीशन मिलता था, जिससे वह जल्दी पैसा कमाने की चाहत में इस अवैध कारोबार में शामिल हो गया।
पुलिस जांच में पता चला कि मयंक BBA पासआउट है, लेकिन अच्छी नौकरी न मिलने के कारण उसने अपराध की राह पकड़ ली। इससे पहले भी वह कॉल सेंटर धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार हो चुका है और उसके खिलाफ FIR दर्ज है। STF ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आगे की कार्रवाई जारी है।