
नई दिल्ली – मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने मॉस्को सिटी सरकार के मंत्री महामहिम सर्गेई चेरमिन से मुलाकात कर दिल्ली और मॉस्को के बीच संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की। इस बैठक में शहरी प्रबंधन, परिवहन, डिजिटल तकनीक, संस्कृति और जन-जन के आपसी संबंधों को बढ़ावा देने के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। दोनों नेताओं ने सहयोग के नए अवसरों को तलाशने पर सहमति जताई, जिससे दोनों शहरों के विकास और सांस्कृतिक साझेदारी को नई दिशा मिल सके।