
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने ‘गुरुजी’ के श्रद्धालुओं को दुबई में निवेश के नाम पर करोड़ों का चूना लगाने वाले आरोपी मोहित वाधवा उर्फ मनु को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने सत्संगों में लोगों का विश्वास जीतकर उन्हें मोटे मुनाफे का लालच दिया और करीब 9 करोड़ रुपये ऐंठ लिए।
पुलिस के मुताबिक, मोहित वाधवा ने चतरपुर स्थित बड़े मंदिर में होने वाले सत्संगों के जरिये भक्तों से संपर्क बनाया और उन्हें दुबई में निवेश योजनाओं का झांसा दिया। सितंबर 2017 से सितंबर 2020 के बीच कई बार में यह रकम वसूली गई, लेकिन न तो कोई दस्तावेज दिए गए और न ही रकम लौटाई गई।
शिकायत के आधार पर 2021 में केस दर्ज किया गया था और लगातार जांच के बाद मोहित को 9 मई 2025 को पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर से दबोचा गया। आरोपी 12वीं पास है और पहले भी इसी तरह की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि कुछ रकम क्रिप्टोकरेंसी में लगाई गई जबकि बाकी से वह ऐशोआराम की जिंदगी जी रहा था। फिलहाल उसके सहयोगियों की तलाश जारी है।