नेहरू प्लेस बस टर्मिनल से शुरू हुई ‘जल दूत’ और स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर योजना, दिल्ली को हीटवेव-रेजिलिएंट बनाने की दिशा में अहम कदम

नई दिल्ली, 20 मई 2025: राजधानी दिल्ली की चिलचिलाती गर्मी से यात्रियों को राहत देने और सार्वजनिक परिवहन को अधिक सुरक्षित और मानव-सुलभ बनाने के उद्देश्य से ‘दिल्ली हीट एक्शन प्लान 2025’ के अंतर्गत एक नई पहल की शुरुआत की गई है। इस कड़ी में आज दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने नेहरू प्लेस बस टर्मिनल पर स्मार्ट कोल्ड आरओ वाटर डिस्पेंसर और ‘जल दूत’ योजना का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि दिल्ली की गर्मी सबसे अधिक उन लोगों को प्रभावित करती है जो खुले में कार्य करते हैं या सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करते हैं। ऐसे में दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC) द्वारा यात्रियों को ठंडा और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना न केवल एक आवश्यक कदम है, बल्कि मानवीय दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म होता है, और हमारी सरकार इस सिद्धांत को अपनाते हुए जनहित में लगातार प्रयासरत है।”

नई योजना के तहत दिल्ली के सभी बस टर्मिनलों पर स्मार्ट कोल्ड आरओ वाटर डिस्पेंसर लगाए जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत 14 बस टर्मिनलों से हो चुकी है। इसके साथ ही, 500 से अधिक बस स्टॉप्स पर प्रशिक्षित ‘जल दूत’ वॉलंटियर्स की तैनाती की जा रही है। ये जल दूत न केवल यात्रियों को स्वच्छ और ठंडा पानी प्रदान करेंगे, बल्कि उन्हें लू से बचने के उपाय भी बताएंगे। यदि कोई यात्री गर्मी से बीमार होता है, तो ये वॉलंटियर्स प्राथमिक उपचार में भी मदद करेंगे।

उद्घाटन समारोह के दौरान मंत्री डॉ. सिंह ने स्वयं जल दूतों से पानी ग्रहण कर उनकी सेवा भावना की सराहना की और उन्हें दिल्ली सरकार की इस मानवीय पहल का प्रतीक बताया। उन्होंने यह भी कहा कि DTC को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का उनका लक्ष्य है, और इसके लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम में DTC के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक श्री सचिन शिंदे, परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में जल दूत वॉलंटियर्स उपस्थित रहे।

दिल्ली सरकार, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता के नेतृत्व में, राजधानी की सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को लगातार बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। ‘दिल्ली हीट एक्शन प्लान 2025’ के तहत बस स्टॉप्स पर लू से बचाव के पोस्टर और पंपलेट लगाए जा रहे हैं, जिससे आमजन को जानकारी मिल सके कि कैसे वे गर्मी से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।

कार्यक्रम के अंत में मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे एक-दूसरे की मदद करें और इस गर्मी से मिलकर मुकाबला करें। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार का लक्ष्य एक ऐसी दिल्ली बनाना है जहाँ हर नागरिक को यह भरोसा हो कि सरकार हर समय उसके साथ खड़ी है।”

  • Leema

    Related Posts

    ड्रग्स, अपराध, गैंग, डंकी रूट माइग्रेशन आदि की रोकथाम के लिए से पहले ही कदम उठाना होगा: डा. सागर प्रीत हुड्डा विशेष पुलिस आयुक्त दिल्ली

    ( गुणवत्तायुक्त शिक्षा, कौशल व जागरूकता से ही हरियाणा में ड्रग्स, अपराध व डंकी रूट माइग्रेशन पर लगेगा लगाम: डा. सागर प्रीत हुड्डा- हरियाणा से संबंधित दिल्ली विवि के शिक्षाविदों…

    दिल्ली में 13 साल बाद हत्या का भगोड़ा गिरफ्तार, बेंगलुरु में बदलकर रह रहा था नाम और पहचान

    दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 13 साल से फरार चल रहे एक कुख्यात हत्या आरोपी राजीव उर्फ कल्लू उर्फ इतवारी को गिरफ्तार कर लिया है। साल 2010 में दिल्ली…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    ड्रग्स, अपराध, गैंग, डंकी रूट माइग्रेशन आदि की रोकथाम के लिए से पहले ही कदम उठाना होगा: डा. सागर प्रीत हुड्डा विशेष पुलिस आयुक्त दिल्ली

    ड्रग्स, अपराध, गैंग, डंकी रूट माइग्रेशन आदि की रोकथाम के लिए से पहले ही कदम उठाना होगा: डा. सागर प्रीत हुड्डा विशेष पुलिस आयुक्त दिल्ली

    दिल्ली में 13 साल बाद हत्या का भगोड़ा गिरफ्तार, बेंगलुरु में बदलकर रह रहा था नाम और पहचान

    दिल्ली में 13 साल बाद हत्या का भगोड़ा गिरफ्तार, बेंगलुरु में बदलकर रह रहा था नाम और पहचान

    पांच साल से फरार लूट का आरोपी स्वारूप नगर से गिरफ्तार, घोषित अपराधी था कुलदीप

    पांच साल से फरार लूट का आरोपी स्वारूप नगर से गिरफ्तार, घोषित अपराधी था कुलदीप

    सीसीटीवी ने खोला राज: नबी करीम का कुख्यात झपटमार चढ़ा पुलिस के हत्थे

    सीसीटीवी ने खोला राज: नबी करीम का कुख्यात झपटमार चढ़ा पुलिस के हत्थे

    नबी करीम से दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 516 क्वार्टर अवैध शराब बरामद

    नबी करीम से दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 516 क्वार्टर अवैध शराब बरामद

    रोहिणी में 12 साल के बच्चे की हत्या की कोशिश का मामला सुलझा

    रोहिणी में 12 साल के बच्चे की हत्या की कोशिश का मामला सुलझा