
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच साल से फरार चल रहे लूट के आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर शालीमार बाग इलाके में हुई सनसनीखेज लूट का मामला दर्ज था और वह कोर्ट की कार्यवाही से लगातार बचता आ रहा था। कोर्ट ने उसे घोषित अपराधी घोषित कर रखा था।
गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की WR-II टीम ने स्वारूप नगर में जाल बिछाकर कुलदीप को दबोच लिया। आरोपी कुलदीप वर्ष 2018 में अपने साथी छुटकू के साथ मिलकर एक व्यक्ति पर लोहे की रॉड से हमला कर मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था। गिरफ्तारी के बाद वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ और फरार घोषित कर दिया गया था।
पुलिस ने बताया कि कुलदीप मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कासगंज का रहने वाला है और दिल्ली आने के बाद गलत संगत में पड़कर अपराध की दुनिया में कदम रखा। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।