
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में मोबाइल फोन पर बात करना एक युवक को महंगा पड़ गया। देर रात अपने किराए के घर के बाहर बात कर रहे युवक का फोन तीन लड़कों ने मिलकर झपट लिया और मौके से फरार हो गए। लेकिन दिल्ली पुलिस की सक्रियता और तेज़ कार्रवाई ने आरोपी को ज्यादा दूर तक भागने नहीं दिया। पुलिस ने कुछ ही घंटों में एक आरोपी को धर दबोचा और झपटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया।
पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी की मदद से पुलिस ने 21 वर्षीय आरोपी विष्णु उज्जैनवार को मुनिरका गांव से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस अब उसके साथियों की तलाश में जुटी है।
फिलहाल आगे की जांच जारी है।