
नई दिल्ली l शाहदरा डिस्ट्रिक के विवेक विहार इलाके में आयोजित एक रामलीला में ख़ुशी का माहौल उस समय शोक के माहौल में तब्दील हो गया,जब रामलीला मंचन में राम का अभिनय निभा रहे कलाकार की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गयी l शाहदरा डिस्ट्रिक डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया मृतक कलाकार की पहचान सुशील कौशिक (45) पुत्र एस के कौशिक के रूप में हुई है, वह मकान न-203, शिवा खंड, विश्वकर्मा नगर में रहते थे, पेशे से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे, ओर कई वर्षो से रामलीला मंचन में अभिनय करते थे, इस वर्ष वह जय श्री रामलीला विश्वकर्मा नगर में राम के किरदार का अभिनय कर रहे थे शनिवार को रामलीला मंचन के समय उनको ह्रदय में दर्द हुआ और वह बेहोश हो गए थे, उपचार के लिए उन्हें कैलाश दीपक अस्पताल में ला जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया l