
पूर्वी दिल्ली के शाहदरा स्थित लव कुश पार्क से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक पिछले पांच दिनों से पार्क में लगातार शराब का अत्यधिक सेवन कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक दिन-दहाड़े भीड़भाड़ के समय भी नशे में धुत होकर पार्क में पड़ा रहता था। आज यानी पांचवें दिन उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक पिछले कई दिनों से एक ही जगह पर बैठा नजर आता था, और उसके पास हमेशा शराब की बोतलें पड़ी रहती थीं। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है