
दिल्ली के विवेक विहार थाना क्षेत्र में बैटरी चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने इन अपराधों पर लगाम लगाने के लिए एक विशेष टीम गठित की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू की, जिसमें एक होंडा सिटी कार (DL9CU1917) चोरी की वारदातों में इस्तेमाल होती दिखाई दी। जांच में पता चला कि यह कार सुंदर नगरी निवासी रुखसार के नाम पर पंजीकृत थी। पुलिस ने जब रुखसार से पूछताछ की, तो उसने बताया कि कार उसका पति मुकीम इस्तेमाल करता है। पुलिस ने मुकीम को पकड़ने के लिए यूपी के तुलसी निकेतन में जाल बिछाया। जब मुकीम उसी कार में वहां पहुंचा, तो सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद कार की तलाशी में छह चोरी की गई बैटरियां बरामद हुईं। पूछताछ में मुकीम ने अपने साथी की पहचान जाहिद (उम्र 23 वर्ष) के रूप में की, जो सुंदर नगरी का रहने वाला है। पुलिस ने मुकीम के बताए पते पर दबिश देकर जाहिद को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इस कार्रवाई के तहत चार ई-एफआईआर को सुलझाने में सफलता हासिल की है। डीसीपी प्रशांत प्रिया गौतम ने विवेक विहार थाने की टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि इलाके में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है।