
दिल्ली पुलिस की शाहदरा जिला टीम ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
घटना 2 अप्रैल की है, जब पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल वेद प्रिया, हेड कांस्टेबल प्रदीप और कांस्टेबल सचिन इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि प्रताप खंड रेलवे अंडरपास के पास एक संदिग्ध व्यक्ति हथियार के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए इलाके की घेराबंदी की। संदिग्ध ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अश्वनी उर्फ लोकेश (24) निवासी जनता कॉलोनी, विवेक विहार के रूप में हुई है।
पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं 25/54/59 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।