दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद हुई है। इस कार्रवाई के साथ ही पुलिस ने एक दर्जन से अधिक मामलों की गुत्थी सुलझाने की दिशा में अहम सुराग जुटाए हैं।
घटना 24 मई 2025 की है, जब शिकायतकर्ता अंजार अंसारी (27), निवासी गौतम पुरी, न्यू उस्मानपुर, अपने कॉलेज से डीडीए पार्क की ओर जा रहे थे। तभी स्कूटी पर सवार दो बदमाश पीछे से आए और पीछे बैठे आरोपी ने उनका मोबाइल फोन झपट लिया। दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर शास्त्री पार्क थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई।
इंस्पेक्टर मंजीत तोमर, SHO शास्त्री पार्क के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय सुरागों के आधार पर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शाहरुख (31), निवासी न्यू सीलमपुर, और नाज़िम (26), निवासी जे-Block झुग्गी, न्यू सीलमपुर, के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उनके पास से तीन चोरी के मोबाइल फोन मिले और उनकी निशानदेही पर स्कूटी नंबर DL5SDF9052 भी बरामद की गई, जिसका इस्तेमाल अपराध में किया गया था।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने वारदात की बात कबूल की और यह भी बताया कि वे अन्य मामलों में भी शामिल रहे हैं। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नाज़िम पहले भी तीन लूट के मामलों में शामिल रह चुका है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है ताकि इनसे जुड़े अन्य मामलों का भी पर्दाफाश किया जा सके।







