
दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाना पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो चोरी के कई मामलों में पहले से ही वांछित था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संतोष उर्फ बंगाली (43) के रूप में हुई है, जो आरके पुरम के केडी कॉलोनी का निवासी है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने 1 मार्च को AIIMS ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थिएटर के पास से तांबे के पाइप चुराए थे। चोरी की वारदात CCTV कैमरों में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को सफदरजंग अस्पताल के पास से दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया और उसकी निशानदेही पर जंगल में छुपाए गए तांबे के पाइप बरामद कर लिए गए।
संतोष उर्फ बंगाली पर पहले से ही 30 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें घरों में चोरी, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। नशे का आदी यह अपराधी अपनी लत पूरी करने के लिए वारदातों को अंजाम देता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की आगे जांच जारी है।