नई दिल्ली, 4 नवम्बर 2025 – outer north जिला पुलिस ने सामयपुर बादली इलाके में हुई एक बेरहमी से की गई हत्या की गुत्थी मात्र 24 घंटे में सुलझा ली है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल पत्थर, स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद की है।
घटना 2 नवम्बर की रात करीब 10 बजे की है, जब संतोष कुमार श्रीवास्तव नामक व्यक्ति अपने परिचित मनीष के साथ उन लोगों से बात करने गया था, जिन्होंने कुछ दिन पहले मनीष को धमकाया था। सामयपुर बादली अंडरपास के पास मनीष की मुलाकात तीन युवकों से हुई, जो वहां स्कूटी खड़ी किए हुए थे। बातों-बातों में झगड़ा बढ़ा और आरोपियों ने मनीष और उसके साथी पर हमला कर दिया।
हमले के दौरान पत्थर से सिर पर वार लगने से मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही गिर पड़ा। संतोष के होश में आने पर उसने मनीष को सड़क पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा पाया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन तब तक मनीष की मौत हो चुकी थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की। सामयपुर बादली थाने की टीम ने तकनीकी निगरानी और स्थानीय सूचना के आधार पर 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों – मनीष उर्फ बाबू (22) निवासी एमसीडी कॉलोनी और सुमित (23) निवासी सूरज पार्क – को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल पत्थर, स्कूटी (DL-8SCW-0136) और मोटरसाइकिल (DL-8SCW-4096) बरामद की।
जांच में सामने आया कि आरोपी मनीष उर्फ बाबू पहले भी एक हत्या के मामले (FIR No. 122/2024, थाना सामयपुर बादली) में शामिल रह चुका है। पुलिस अब अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
पुलिस उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने बताया कि outer north जिला पुलिस का मकसद क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना और गंभीर अपराधों में शीघ्र न्याय सुनिश्चित करना है।








